Friday, 20 March 2020

दिनांक- 19 मार्च 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-237

संयुक्त परिवहन आयुक्त रांची ने सभी उप परिवहन आयुक्त सह सचिव तथा सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि लंबी दूरी के बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की विवरणी संधारित की जाय।उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों का नाम एवं दूरभाष,मोबाइल नंबर को संधारित की जाय ताकि यात्रियों के मूवमेंट की ट्रैकिंग में आसानी हो।उन्होंने कहा कि सरकारी बस अड्डों एवं सभी परमिटधारी बसों के मालिकों को निदेशित किया जाए कि वह यात्रियों की सूची एवं मोबाइल नंबर को संधारित करते हुए सुरक्षित रखें,ताकि किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर राज्य एवं जिला स्तरीय सर्विलांस इकाई के द्वारा उक्त विवरण उनसे प्राप्त किया जा सके।

No comments:

Post a Comment