Monday, 30 November 2015

दुमका, दिनांक 30 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 547

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मतगणना के लिए बनाये गये वज्रगृह के पास पहुँचे अभ्यर्थियों को बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतगणना कार्य संपन्न कराने हेतु जिला प्रषासन ने व्यापक व्यवस्था की हैं। उन्होंने यह भी बतलाया कि तीसरा चरण पंचायत चुनाव समाप्त हो जाने के पष्चात् 13 दिसम्बर से आरम्भ होनेवाले मतगणना की तैयारी भी आरम्भ कर दी है। जिला प्रषासन ने तीनों चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना का स्थल अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित किया है। पहले चरण का पंचायत चुनाव जो कि जिला के गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, रामगढ़, एवं षिकारीपाड़ा प्रखण्ड में हुए थे के लिए वज्रगृह राजकीय पाॅलिटेकनिक दुमका स्थित बज्रगृह मतगणना स्थल है। दूसरे चरण में दुमका, मसलिया तथा रानेष्वर प्रखण्ड में हुए पंचायत चुनाव के लिए $2 जिला स्कूल दुमका स्थित वज्रगृह में ही मतगणना कार्य होगा जबकि 5 दिसम्बर को तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी तथा सरैयाहाट प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए $2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका को वज्रगृह निर्धारित किया गया है जहाँ मतगणना कार्य होगा। 
उपायुक्त ने बतलाया कि पहले चरण में चारों ही प्रखण्ड में हानेवाले पंचायत चुनाव में कुल 68 पंचायत हैं। मतों की गणना पंचायतवार की जायेगी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ प्रखण्ड में कुल 27 पंचायत हैं। इसके लिए राजकीय पाॅलिटेकनिक दुमका में 01 से 14 नम्बर तक पंचायत के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुलों पर 160 मतदान केन्द्रो मे मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 2 में कुल 14 टेबुलों पर 156 मतदान केन्द्र के मतों की गिनती की जाएगी। 
उसी प्रकार काठीकुण्ड प्रखण्ड के 12 पंचायतों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुल पर 142 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती की जाएगी। 
गोपीकान्दर प्रखण्ड में कुल 7 पंचायत है। यहाँ स्थित 84 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती बज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुल पर की जायेगी। 
उन्होंने बताया कि षिकारीपाड़ा प्रखण्ड में 22 पंचायत तथा 266 मतदान केन्द्र के मतों की गिनती बज्रगृह संख्या 01 में पंचायत संख्या 01-11 तक कुल 125 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती 13 टेबुल पर की जायेगी। जबकि शेष पंचायत संख्या 12 से 22 तक के कुल 141 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 15 टेबुल पर की जायेगी। 
उपायुक्त ने बतलाया कि दूसरे चरण में नीचे निर्धारित वज्रगृह एवं मतगणना स्थल $2 जिला स्कूल में दुमका प्रखण्ड में कुल 25 पंचायत तथा 326 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती की जायेगी। दुमका प्रखंड के पंचायत संख्या 01 से 13 तक के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में कुल 159 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती 13 टेबुलों पर की जायेगी। जबकि शेष पंचायत संख्या 14 से 25 तक पंचायत संख्या 167 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 20 टेबुलों पर की जायेगी। 
उन्होंने बतलाया कि मसलिया प्रखण्ड में कुल 21 पंचायत तथा 249 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती 28 टेबुलों पर की जायेगी। मसलिया के पंचायत संख्या 01 से 11 तक कुल 131 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 14 टेबुलों पर जबकि शेष पंचायत संख्या 12 से 21 कुल 118 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 14 टेबुलों पर की जायेगी। 
उपायुक्त ने बताया कि रानेष्वर प्रखण्ड में कुल 17 पंचायत तथा मतदान केन्द्रों की संख्या 203 है। पंचायत संख्या 01 से 09 तक कुल 101 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 01 में 13 टेबुल पर की जायेगी। जबकि पंचायत संख्या 10 से 17 तक कुल 102 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में टेबुलों पर की जायेगी। 
उपायुक्त ने बतलाया कि 05 दिसम्बर को तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी तथा सरैयाहाट में होनेवाले मतदान के पष्चात् मतपेटिकायें $2 बालिका उच्च विद्यालय में जमा की जायेगी। जहाँ मतों की गिनती होगी। उन्होंने बतलाया कि तीसरे चरण में कुल 75 पंचायत तथा 926 मतदान केन्द्र के मतों की गिनती होगी। 
जामा प्रखण्ड के 23 पंचायत तथा 277 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती दो कमरों में होगी। पंचायत संख्या 01 से 12 तक 144 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती वज्रगृह संख्या 02 में 13 टेबुल पर होगी। 
उन्होंने बतलाया कि जरमुण्डी प्रखण्ड के 27 पंचायत तथा 338 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती दो कमरों/वज्रगृह में होगी। पंचायत संख्या 01 से 13 तक 163 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 01 में 15 टेबुल पर जबकि शेष पंचायत संख्या 14 से 27 तक 175 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 02 में 15 टेबुलों पर होगी। 
उपायुक्त ने बतलाया कि सरैयाहाट प्रखण्ड के 25 पंचायत तथा 321 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती दो कमरों में होगी। पंचायत संख्या 01 से 13 तक 160 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 01 में 13 टेबुलों पर होगी। जबकि शेष पंचायत संख्या 14 से 25 तक 151 मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती कमरा संख्या 02 में 14 टेबुलों पर होगी। 
उपायुक्त ने बतलाया कि मतगणना का कार्य प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगी तथा रात्रि 08 बजे तक चलेगी परन्तु राउन्ड को बीच में नहीं छोड़ा जायेगा। इसलिए मतगणना समाप्ति की अवधि में थोड़ा विस्तार संभव है। 
उपायुक्त ने मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाईल या अन्य संचार के माध्यम ले जाने पर निषेध किया है। 


दुमका, दिनांक 30 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 546 

प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप के मार्गदर्षन में इन्डोर स्टेडियम में मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। बतलाया गया कि मतगणना कार्य 13 दिसम्बर  प्रातः 8 बजे से आरम्भ हो जायेगा। प्रथम चरण के मतों की गिनती राजकीय पोलिटेकनिक दुमका, दूसरे चरण पंचायत चुनाव के मतों की गिनती  ़2 जिला स्कूल तथा तृतीय चरण में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती ़2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका में की जायेगी। अलग-अलग प्रखण्डों पंचायतों एवं मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। प्रत्येक प्रखण्ड के मतों की गिनती के लिए 13 से 20 तक टेबुल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबुल पर तीन कर्मी होंगे। जिसमें मतगणना कर्मियों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि प्रत्याषियों के अभिकत्र्ता उसे ठीक प्रकार से देख सकें। मतगणना कर्मियों को मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने का निर्देष दिया गया साथ ही मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग नहीं करने का भी निदेष दिया गया। बताया गया कि सर्वप्रथम मतपत्र को रंग के अनुसार अलग-अलग छाँट कर 50-50 बंडल बनाकर गिनती किया जायेगा। इसके अलावा प्रषिक्षणार्थियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्षी तरीके से मतगणना करने के कई अन्य गुर भी सिखाये गये। प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहित मास्टर ट्रेनरों ने भी सम्बोधित किया।


दुमका, दिनांक 30 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 545 

तीसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रषासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। तीसरे चरण पंचायत चुनाव में दुमका जिले के तीन प्रखण्ड क्रमषः जामा, जरमंुडी एवं सरैयाहाट प्रखण्ड के 2 लाख 89 हजार 103 मतदाता, 2221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
5 दिसम्बर को होनेवाले मतदान में जामा के 86 हजार 62 मतदाता, 706 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 400 वार्ड सदस्य, 156 मुखिया, 130 पंचायत समिति तथा 20 जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। विदित हो कि जामा प्रखण्ड में वार्ड के 277, मुखिया के 23, पंचायत समिति के 28 तथा जिला परिषद के कुल 03 पद हैं। वार्ड सदस्य के 112 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
जरमुंडी प्रखण्ड में 1 लाख 04 हजार 53 मतदाता, 706 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 422 वार्ड, 133 मुखिया, 112 पंचायत समिति सदस्य तथा 39 जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार है। जरमुंडी प्रखण्ड में वार्ड के 338, मुखिया के 27, पंचायत समिति के 34 तथा जिला परिषद के लिए कुल 03 पद हैं। जरमंुडी प्रखण्ड में वार्ड सदस्य पद के 155, मुखिया के 01, पंचायत समिति के 04 प्रत्याषी निर्विरोध चुने गये हैं।
सरैयाहाट प्रखण्ड में 98 हजार 9 सौ 88 मतदाता, 809 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 554 वार्ड सदस्य, 112 मुखिया, 119 पंचायत समिति तथा 24 जिला परिषद सस्दय पद के प्रत्याषी हैं। विदित हो कि सरैयाहाट प्रखण्ड में वार्ड सदस्य के 311, मुखिया के 25, पंचायत समिति 31 तथा जिला परिषद के 09 पद हैं।
सरैयाहाट प्रखण्ड से वार्ड के 103 तथा पंचायत समिति के 03 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

Sunday, 29 November 2015

दुमका, दिनांक 29 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 544 

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने आज काठीकुण्ड प्रखंड के आसन पहाड़ी पंचायत के तेलगानी, धवाटांड़ एवं नकटी ग्राम में पेयजल स्वच्छता समिति द्वारा ओ0डी0एफ के तहत बनाये जा रहे शौचालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभाग के को-और्डिनेटर द्वारा बताया गया कि आसनपहाड़ी पंचायत में कुल 69 शौचालय बनाये जाने हैं जिसमें से अबतक कुल 35 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। शेष शौचालयों का निर्माण कार्य ईंट के अभाव में प्रारंभ नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने काॅ-ओर्डिनेटर को निदेश दिया कि नजदीकी प्रखंड शिकारीपाड़ा से ईंट मंगाकर एक सप्ताह के अन्दर सभी शौचालयों का निर्माण कार्य प्रांरभ करते हुए निर्माण अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 
स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश शौचालयों का निर्माण कार्य प्लास्टर तक पूर्ण किया गया है जिसमें रंग-रोगन आदि का कार्य अभी तक शेष बचा है। जबकि जलसहिया द्वारा बताया गया कि एक शौचालय का निर्माण में लगभग तीन दिनों का समय लगता है। जबकि उक्त शौचालयों का निर्माण कार्य एक सप्ताह पूर्व प्रारंभ किया गया बताया गया। उपायुक्त ने अपूर्ण शौचालयों का निर्माण में शिथिलता बरतने के कारण संबंधित जल सहिया कड़ी फटकार लगाते हुए एक दिनों के अन्दर रंग-रोगन एवं अन्य शेष बचे कार्यों को पूर्ण कराते हुए फोटो सहित सूचनाएँ आॅनलाईन अपलोड कराने का निदेश दिया। साथ ही, जिन शौचालयों के निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उन्हें भी मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने का आदेष दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर संबंधित जल सहिया पर कार्रवाई की जाएगी।  
उपायुक्त ने विभाग के को-और्डिनेटर को सहियाओं को राशि अविलंब उपलब्ध करा देने का निदेश दिया। उन्हें यह भी निदेश दिया गया कि जिलान्तर्गत सभी पूर्ण शौचालयों का टीम गठित कर फोटोग्राफ प्राप्त करते हुए पूर्णता की सूचनाएँ वेबसाई पर अपलोड करें। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य हेतु आवश्यकतानुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय भी बनाये रखें।



दुमका, दिनांक 29 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 543 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के द्वितीय चरण में दुमका जिले के रानीष्वर, मसलिया एवं दुमका प्रखंडों में दिनांक 28 नवम्बर 2015 को 70.75 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। द्वितीय चरण में दो लाख बासठ हजार सात सौ मतदाताओं में से एक लाख पचासी हजार आठ सौ सत्तर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें इक्यानबे हजार पाँच सौ निन्यानबे महिला एवं चैरान्बे हजार दो सौ एकहत्तर पुरूष मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
रानीष्वर प्रखंड से सत्तर हजार तीन सौ छब्बीस मतदाताओं में से ईक्यावन हजार छः सौ उनहत्तर (73.47 प्रतिषत) मतदाता, मसलिया से चैरासी हजार दो सौ ईक्कतीस मतदाताओं में से एकसठ हजार एक सौ चैबीस (72.57 प्रतिषत) मतदाता एवं दुमका से एक लाख आठ हजार एक सौ तैंतालिस मतदाताओं में से तिहत्तर हजार सतहत्तर (67.57 प्रतिषत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


Saturday, 28 November 2015

दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 542 

+2 जिला स्कूल दुमका स्थित द्वितीय  चरण के पंचायत चुनाव के निमित्त बनाये गये  संपूर्ण व्यवस्था के समन्वय के लिए बनाये गये  काउन्टर पर मतदान कराकर मतपेटिका  बज्रगृह में जमा करने आने वाले कर्मियों को   निर्देश देते अपर समाहर्ता उदय प्रताप जिला  शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू अग्र परियोजना  पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह। इनके सहयोग  के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजा राम साह,  लिपिक रामचन्द्र साह, शिक्षक राजीव कुमार सिंह शिशिर कुमार घोष ज्ञानेंद्र पाण्डेय व अन्य कर्मी।
=======================================================
दुमका पंचायत निर्वाचन 2015 के दूसरे चरण में
🏿 कुल पदों की संख्या -934
👉 वार्ड -778
👉 मुखिया -63
👉 पं समिति -84
👉 जि.परिषद-09
======================
🏿 594  पद के  लिए चुनाव होंगे
👉 वार्ड -470
👉 मुखिया -63
👉 पं समिति -82
👉 जि. परि. -09
======================
👉 मतदान केंद्रों की संख्या -778
👉 दुमका -326
👉 रानेश्वर -203
👉 मसलिया -249
===================
👉 मतदाताओं की संख्या -262698
👉 पुरूष -1,33,259
👉 महिला -1,29,439
======================
👉 अभ्यर्थियों की संख्या -1983
👉 वार्ड  सदस्य -1123
👉 मुखिया -437
👉 पंचायत  समिति -338
👉 जिला परिषद -85
======================
👉 निर्विरोध निर्वाचित -310
👉 वार्ड सदस्य -308
👉 मुखिया -00
👉 पंचायत समिति -02
👉 जिला परिषद -00
=====================


दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 541 

झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री  लोईस मरांडी ने दूसरे चरण में दुमका जिले के  तीन प्रखंडों में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से  भारी संख्या में हुए मतदान पर तमाम  मतदाताओं ,चुनावकर्मियों एवं सम्पूर्ण जिला  प्रशासन को बधाई दी है तथा शेष अगले चरण  के पंचायत चुनाव में आमजनों से बढ चढ कर  मतदान में भाग लेने की अपील की है।

दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 540 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के द्वितीय चरण में दुमका जिला के दुमका, मसलिया एवं रानीष्वर प्रखंड में आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संचालित हो रहा है। अपराह्न 03 बजे तक दुमका जिला के दुमका प्रखंड में 70 प्रतिषत, मसलिया में 72 प्रतिषत, रानीष्वर प्रखंड में 73 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हुआ है।






Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 539

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के द्वितीय चरण में दुमका जिला के दुमका, मसलिया एवं रानीष्वर प्रखंड में आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संचालित हो रहा है। अपराह्न 01 बजे तक दुमका जिला के दुमका प्रखंड में 56 प्रतिषत, मसलिया में 46 प्रतिषत, रानीष्वर प्रखंड में 60 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हुआ है।




दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 538 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के दूसरे चरण का मतदान जिनमें दुमका जिले के तीन प्रखण्ड दुमका, मसलिया एवं रानेष्वर में मतदान सम्पन्न हो रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने दुमका मुख्यालय से निकटवत्र्ती दुमका प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर हो रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतदान हेतु आवष्यक दिषानिर्देष दिये।
उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, उपनिदेषक सूचना जनसम्पर्क अजय नाथ झा एवं अन्य ने ़2 नेषनल उच्च विद्यालय, दुमका, श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च वि0, दुमका, डंगालपाड़ा मदरसा, जरूआडीह मध्य विद्यालय, प्रा0 वि0 महुआडंगाल, एस एस विद्या बिहार, हिन्दी मध्य विद्यालय, दुधानी अवस्थित मतदान केन्द्रों में मतदान कार्यों का जायजा लेते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए।











दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 537 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के द्वितीय चरण में दुमका जिला के दुमका, मसलिया एवं रानीष्वर प्रखंड में आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संचालित हो रहा है। प्रातः 11 बजे तक दुमका जिला के दुमका प्रखंड में 32 प्रतिषत, मसलिया में 28 प्रतिषत, रानीष्वर प्रखंड में 38 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हुआ है। 
विदित हो कि प्रातः 9 बजे तक दुमका जिला के दुमका प्रखंड में 11 प्रतिषत, मसलिया में 10 प्रतिषत, रानीष्वर प्रखंड में 14 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हो चुका था।





दुमका, दिनांक 27 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 536 

दुमका के उपायुक्त ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि कहीं भी विधि व्यवस्था की समस्या नहीं है। गड़बड़ी फैलाने और मतदान में बाधा डालने वालों के विरूद्ध प्रषासन सख्ती से निबटेगा। 
उपायुक्त ने दुधानी के आस-पास मतदाताओं से बात करते हुए बताया कि जिला परिषद के सदस्य के लिए हल्का पीला मुख्यिा के लिए हल्का गुलाबी पंचायत समिति के सदस्य के लिए हल्का हरा तथा वार्ड सदस्य या प्रदेषिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य के लिए सफेद रंग का मतपत्र उपलब्ध रहेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड लेकर मतदान केन्द्र पर जाएं जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है वे बैंक या डाकघर के फोटो युक्त पासबुक शस्त्र लाइसेंस, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस आयकर पैन कार्ड, राज्य/केन्द्र या पब्लिक सेक्टर के द्वारा दिए गए पहचान पत्र, फोटो युक्त छात्र पहचान पत्र, मनरेगा जाॅब कार्ड फोटोयुक्त, सम्पत्ति दस्तावेज, फोटो युक्त जाति प्रमाण-पत्र, पेंषन दस्तावेज, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, विधवा या वृद्धावस्था पेंषन पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र फोटोयुक्त, फोटोयुक्त राषन कार्ड, फोटोयुक्त मैट्रिक एडमिट कार्ड या अंकपत्र आदि। उपायुक्त ने कहा कि घर के मुखिया के यदि उपर्युक्त दस्तावेज है तो वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान करा सकता है। 
राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिना किसी प्रलोभन, दवाब और बहकावे के मतदाता अपना मत जिसे चाहे उसे दें। पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने कहा कि गड़बड़ी की षिकायत के लिए पुलिस बल, पारा मिलट्री सभी प्रकार के जवान तैनात हैं जो कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर मतदान में बाधा करने वालों से निबटेंगे। 
उपनिदेषक जनसम्पर्क ने भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार किया गया है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें।


दुमका, दिनांक 27 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 535 

मतदान कर्मियांे को उपलब्ध करायी गयी सामग्री...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

एस0पी0 काॅलेज परिसर में आज मेला की स्थिति दिख रही थी। एक ओर जहाँ बैलेट बाॅक्स का वितरण किया जा रहा था तो दूसरी ओर प्रपत्र एवं सामग्रियों का वितरण हो रहा था। वाहन कोषांग में इतने छोटे-बड़े वाहन लगे हुए थे जितना किसी बड़े बस स्टैण्ड में भी देखने को नहीं मिलता। एक ओर जहाँ बीमार मतदान कर्मी अपना प्राथमिक चिकित्सा करवाते नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाये गये पंडालों में मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करये जाने हेतु कई प्रकार के आवष्यक दिषा निर्देष दिये जा रहे थे। 
एस0पी0 काॅलेज स्थित सामग्री वितरण स्थल पर दूसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग के कर्मियों द्वारा प्रपत्र एवं सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इन सामग्रियों के साथ एक चेकलिस्ट भी दी जा रही थी। प्रत्येक मतदान दल इन चेकलिस्ट के हिसाब से दिये गये सामग्रियों का मिलन कर रहे थे। सामग्रियों के अन्तर्गत वैसी समस्त सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी जो मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु आवष्यक थे। दुमका प्रखंड कार्यालय स्थित मतपेटिका कोषांग से मतदान दल को दो-दो की संख्या में मतपेटिकायें भी उपलब्ध करायी गयी। जिस मतदान कर्मी, सेक्टर या पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को चुनाव कर्तव्य के लिए मानदेय प्राप्त नहीं हो पाया था। उन्हें मानदेय का भुगतान करने हेतु संबंधित प्रखंड के नाजिर ने मानदेय का भुगतान किया। सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को 15-15 सौ रु0, पीठासीन पदाधिकारी को 2 हजार रु0 तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी को 16-16 सौ रु0 मानदेय का भुगतान किया गया। मतदान केन्द्र पर जाने से पूर्व किसी मतदानकर्मी की तबीयत खराब हो जाने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा टीम उपलब्ध थी। अधिकांष मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुँचे तथा मतदान समाप्त कराकर वापस वज्रगृह तक आने हेतु छोटे बड़े बस उपलब्ध कराये गये जबकि सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को छोटे चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया। वाहनांे र्में इंधन की आपूर्ति हेतु अलग-अलग प्रखंडों के लिए अलग-अलग काउन्टर र्से इंधन कूपन उपलब्ध कराये गये।


दुमका, दिनांक 27 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 534 

बढ़ चढ़ कर लंे मतदान प्रक्रिया में भाग...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका, रानीष्वर एवं मसलिया प्रखंड के मतदाता भारी संख्या में निर्भीक होकर मतदान करें। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने के लिए जिला प्रषासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करने के बाद दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं से यह अपील की। उन्होंने बतलाया कि सभी आवष्यक प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। दूसरे चरण में दुमका, रानीष्वर एवं मसलिया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को मतपेटिका सहित तमाम आवष्यक सामग्री एवं वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं। सभी मतदान कर्मी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपने अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। उपायुक्त ने बतलाया की दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव मंे 778 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। 
उन्होंने बतलाया कि सभी मतदान कर्मी सेक्टर पदाधिकारी एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट रात्री विश्राम अपने अपने कलस्टर प्वाईन्ट पर ही करेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों से दिये गये रूट चार्ट के अनुरूप ही मतदान केन्द्र तक जाने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट का अनुपालन करते हुए ही अपने क्लस्टर प्वाईन्ट तक वापस आने का निदेष दिया। कल्स्टर प्वाईन्ट से सेक्टर पदाधिकारी तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय बनाकर मतदान कर्मियों के साथ ही वज्रगृह तक वापस आना सुनिष्चित करेंगे। उपायुक्त ने सभी कर्मियों से दिये गये सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से अपना मोबाईल स्वीच हमेषा आॅन रखने की बात कही। ताकि ससमय आवष्यक सूचनायें मतदान कर्मी तथा कन्ट्रोल रूम तक पहुँचाई जा सके। उन्होंने इस बात की सख्त हिदायत दी कि मतदान कर्मी, सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कोई भी पदाधिकारी क्लस्टर प्वाईन्ट से आगे चारपहिया वाहनों का उपयोग कर मतदान केन्द्र तक न जायें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी, सेक्टर या पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 100 नं0 पर डायल कर सीधे कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 
मतदान कर्मियों, सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों के लिए मतदान दल के अलावा सुरक्षित मतदान दल को भी संबंधित प्रखंडों में भेज दिया गया है। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो मतपेटिकायें उपलब्ध कराने के अलावा संबंधित प्रखंडों में आवष्यक अतिरिक्त आरक्षित मतपेटिकायें भी उपलब्ध करायी जा चुकी है। ताकि आवष्यकतावष ससमय मतदान दल या मतपेटिकाओं की अतिरिक्त आवष्यकतायें पूरी की जा सके। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप आदि ने सभी मतदान पदाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने की शुभकामना दी।


दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 533 

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में दुमका, मसलिया तथा रानीष्वर प्रखंड में कुल 85 प्रत्याषी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन रद्द एवं नाम वापसी के पश्चात दुमका प्रखंड से कुल 49 जिला परिषद सदस्य पद के लिए रामेष्वर सोरेन, कैलाष भंडारी, संजय कुमार सेन, क्लेमेन्टीना हाँसदा, छोटी मुर्मू, जुली सिन्हा, जवाहर मिश्रा, मो0 षहाब उद्दीन, सनत किस्कू, पुलिस नाथ मरांडी, नीरज प्रसाद भंडारी, बेली किस्कु, चिन्ता देवी, मेरूनिषा मरांडी, पुष्पा सेन, सलीम मरांडी, कालेष्वर सोरेन, स्टेफन मरांडी, योगेष मुर्मू, बिनोद मंडल, मुन्ना मंडल, संजय कुमार महतो, पोखराज केवट, अजय केषरी, सबनम खातुन, सीया देवी, शोभा सोरेन, सहदेव सिंह, राजेष मुर्मू, रामचन्द्र मिर्धा, षिवषंकर गुप्ता, भोला प्रसाद साह, विजय कुमार दास, रंजीत कुमार तिवारी, षिवजतन टुडू, मनोज चक्रवर्ती, राजेष सोरेन, सुषांती हाँसदा, आसीम मंडल, मुकेष कुमार, हितेष मांझी, रेवती नंदन चैधरी, परमील सिंह, राजू सिंह, लव हेम्ब्रम, सुमिता सिंह, सोनी देवी, करूणा मुर्मू एवं पविया देवी।
रानीष्वर प्रखंड से कुल 10 अभ्यर्थी आमती दासी, मेरी सोरेन, मेरी सुसन्ना टुडू एवं परमिल मुर्मू, पिंकी मंडल, पायल चटर्जी, सावित्री देवी, सुमित्रा सोरेन, पूनम मुर्मू एवं बाली मुर्मू ।
मसलिया प्रखंड से 26 अभ्यर्थी हेमन्त मुर्मू, रूसीलाल टुडू, रूसीलाल मुर्मू, बड़का मुर्मू, गिरिधारी हाँसदा, उषा कुमारी, भुवनेष्वर टुडू, मर्षल मुर्मू, दिनेश कुमार हाँसदा, रूसीलाल टुडू, मंटु मरांडी, सुरेष बास्की, आनन्द कुमार टुडू, दीलिप हेम्ब्रम, भोला टुडू, बेटका सोरेन, सागेन सोरेन, बालुदेव टुडू, सुषील कुमार मरांडी, बापी मरांडी, अमरेन्द्र कुमार, सीताराम हेम्ब्रम, निर्मल मरांडी, मानवल हाँसदा, दिनेष कुमार टुडू एवं मुकुन्द सोरेन चुनाव मैदान में जमे हुए है।

दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 532 

निर्भीक होकर करें मतदान
                                       - राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने द्वितीय चरण में 28 नवम्बर को मतदान करने वाले मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बतलाया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रषासन पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद हैं। लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिला प्रषासन ने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिला प्रषासन ने उपद्रव फैलाने वाले तत्त्वों की पहचान कर ली है और उन तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बतलाया कि द्वितीय चरण में कुल 778 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराये जाने हैं जिसमें 173 मतदान केन्द्र सामान्य, 461 संवेदनषील तथा 144 मतदान केन्द्र अति संवेदनषील हंै। इन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल एवं होमगार्डों की सेवा ली जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले किसी भी तत्त्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।


दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 531 

दूसरे चरण में दुमका, रानेष्वर तथा मसलिया प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव की समस्त प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। कुल 2 लाख 62 हजार 698 मतदाता 594 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1983 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव तथा उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क संताल परगना प्रमंडल, दुमका अजय नाथ झा ने दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बतलाया कि दुमका प्रखण्ड में 53,399 महिला एवं 54,733 पुरूष कुल 1,08132 मतदाता 326 मतदान केन्द्रों पर रानेष्वर प्रखण्ड के 34,647 महिला तथा 35679 पुरूष कुल 70326 मतदाता 203 मतदान केन्द्रों पर तथा मसलिया प्रखण्ड के 41,393 महिला तथा 42,847 पुरूष कुल 84,240 मतदाता 249 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याषियों को अपना मत देंगे।
उन्होंने बतलाया कि वार्ड सदस्य पद के लिए 1499 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए थे जिसमें 51 नामांकन पर्चे विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए 17 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस कर लिया तथा 308 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। फलतः वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में शेष अभ्यर्थियों की संख्या 1123 रह गई है। जिनमें दुमका से 473, मसलिया से 410 और रानेष्वर से 240 अभ्यर्थी हैं। उन्होंने यह भी बतलाया कि दूसरे चरण में 778 वार्ड सदस्य पदों का चुनाव होना था परन्तु 308 अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुने जाने से अब सिर्फ 470 वार्ड सदस्य पद के लिए ही चुनाव होगा। दुमका में 13 पद तथा रानेष्वर में 7 पद रिक्त रह गए हैं। 
उसी प्रकार मुखिया पद के लिए 456 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए 05 के अस्वीकृत किये गए। 14 ने अपना नाम वापस ले लिए चुनाव मैदान में 437 प्रत्याषी मैदान में है। जिनमें दुमका से 173, मसलिया से 160 और रानेष्वर से 104 अभ्यर्थी रह गये हैं। मुखिया के कुल 63 पदों के लिए चुनाव होगा।
पंचायत समिति सदस्य के लिए 356 नामांकन पर्ची दाखिल किए गए 02 के नामांकन पर्ची अस्वीकृत हुए 14 ने अपना नाम वापस ले लिया तथा 02 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव मैदान में शेष प्रत्याषियों की संख्या 338 है। जिनमें दुमका से 162, मसलिया से 108 और रानेष्वर से 68 अभ्यर्थी रह गए हैं। पंचायत समिति के लिए 84 पदों के लिए चुनाव होना था परन्तु 02 सदस्य निर्विरोध चुन लिये जाने के कारण अब 82 पदों के लिए ही चुनाव होगा।
वही जिला परिषद सदस्य पद के लिए 92 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए 01 नामांकन पर्ची अस्वीकृत किये गये 06 प्रत्याषियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। फलतः 85 प्रत्याषी चुनाव मैदान में डटे रह गये हैं। जिनमें दुमका से 49, मसलिया से 26 और रानेष्वर से 10 अभ्यर्थी रह गए हैं। जिला परिषद के सभी 09 पदों के लिए चुनाव होंगे।


दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 530 

हम वोट देकर अपने देष को यह अहसास करायें कि हम अपने देष से प्यार करते हैं।

 हम वोट देकर अपने देष को यह अहसास करायें कि हम अपने देष से प्यार करते हैं। मध्य एवं उच्च विद्यालय रानीबहाल एवं $2 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वीप प्रभारी सह आरडीडी जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि यह संदेष हम जन-जन तक फैलायें। मतदान का महत्व केवल प्रत्याषियों के चयन तक सीमित नहीं है। यह संदेष भारत के प्रजातांत्रिक व्यवस्था का सम्मान और उसमें आस्था प्रकट करने से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रत्येक वोटर अपनी आवाज दर्ज करायें। आज संविधान दिवस है और हम अपने देष के संविधान के प्रति वचनबद्ध और प्रतिबद्ध होने के साथ यह संकल्प लें कि हमारा जीवन देष के लिए समर्पित होगा। 
इस अवसर पर मीडिया कोषांग के जीवानन्द यादव, कन्हैयालाल दुबे तथा रानीबहाल मध्य विद्यायल के षिक्षक/षिक्षिका धनपति पाल, उत्तम कुमार मोदी, बबीता सिंह, उच्च विद्याल रानीबहाल के सुमन कुमार दत्ता, अनिमा खाँ, प्रियदर्षनी देहरी, $2 उच्च विद्याल रघुनाथपुर के प्रभारी प्राचार्या मार्षिला मुर्मू, षिक्षक मनोज कुमार मिश्रा, राजेष कुमार सिंह, उज्जवल कांति मंडल एवं षिक्षिका आषा किरण सोरेन ने भी बच्चों को अपने माता-पिता एवं अभिभावकों से वोट डालने हेतु अनुरोध करने को कहा।


दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 529 

संविधान दिवस की शपथ ली गई।

संविधान दिवस के अवसर पर आयुक्त संताल परगना एन के मिश्रा, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला सहित जिले के तमाम आलाधिकारी तथा आयुक्त, उपायुक्त सहित सभी कार्यालयों के कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान की शपथ ली तथा संविधान की मूल भावना के अनुरूप शासन प्रषासन संचालन का संकल्प लिया। विदित हो कि आज के ही दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने हमारे संविधान को अंगीकार किया था। तमाम आलाधिकारियों ने संविधान दिवस के अवसर पर आमजनों को बधाई दी है।

दुमका, दिनांक 25 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 528

   अपना कल का भविष्य बेहतर बनाने के लिए अपने माता-पिता को निष्चित रूप से मतदान केन्द्र तक लाकर उन्हें मतदान करवायें। प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपनिदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने मसलिया प्रखण्ड स्थित कन्या एवं बालक मध्य विद्यालय में बच्चों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि हमारे संविधान ने महिला और पुरूषों को सभी मामलों में समान अधिकार दिये हैं। पंचायत चुनाव में देष की आधी आबादी के लिए 50ः पद आरक्षित किये हैं। इसके माध्यम से न सिर्फ नीतियों के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी बल्कि महिला सषक्तीकरण को भी बल मिलेगा। पहले चरण के मतदान प्रतिषत से उत्साहित उपनिदेषक ने दूसरे एवं तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में अधिकाधिक लोगों को अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को मतदान शपथ पत्र दिलाते हुए कहा कि इसे लेकर अपने घर जायें और इसपर अपने अभिभावकों से हस्ताक्षर लेकर मतदान के दिन किसी भी प्रकार से मतदान केन्द्र तक अवष्य लायें। उपनिदेषक ने तमाम विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को इसी प्रकार प्रेरित कर उन्हें अपने-अपने अभिभावकों को मतदान केन्द्र तक लायें। इसके लिए बच्चों से प्रभात फेरी भी लगवायें।
इस अवसर पर बालक मध्य विद्यालय मसलिया के षिक्षक अंजनी कुमार झा, अर्जुन महतो, कन्या मध्य विद्यालय मसलिया के षिक्षक रूपेष कुमार मिश्रा मीडिया कोषांग के जीवानन्द यादव, कन्हैयालाल दूबे ने भी बच्चों को मतदान के लिए अपने माता-पिता एवं अन्य सदस्यों को प्रेरित करने को कहा।


दुमका, दिनांक 25नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 527 

   28 नवम्बर को द्वितीय चरण में दुमका रानेष्वर एवं मसलिया प्रखण्ड में होनेवाले पंचायत चुनाव कार्य को शान्तिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी वीर प्रकाष प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार तथा जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता को क्रमषः दुमका, रानेष्वर एवं मसलिया प्रखण्ड के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 01 पीताम्बर सिंह खैरवार, पुलिस निरीक्षक षिकारीपाड़ा अजय कुमार केषरी एवं पुलिस निरीक्षक काठीकुण्ड अनिल कुमार सिंह क्रमषः सम्बन्धित प्रखण्ड के पुलिस पदाधिकारी होंगे। मतदान के दिन सम्बन्धित पदाधिकारी सम्बन्धित उपस्थित रहकर मतदान प्रक्रिया की निगरानी एवं पर्यवेक्षण करेंगे साथ ही मतदान से सम्बन्धित समस्त आवष्यक सूचनायें जिला नियंत्रण कक्ष, सम्बन्धित थाना प्रभारी, उच्चाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका को ससमय प्रेषित करेंगे।


दुमका, दिनांक 25नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 526 

चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया है रेंडमाइजेशन
-उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर तथा प्रत्याषियों के समक्ष द्वितीय चरण के चुनाव के लिए तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेषन एन आई सी दुमका में सम्पन्न हुआ। अर्थात् इस प्रक्रिया से यह तय हो गया कि किस मतदान दल को सम्बन्धित प्रखण्ड के किस मतदान केन्द्र पर आपसी समन्वय के साथ मतदान कार्य सम्पन्न कराना है। 
चुनाव को न सिर्फ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे दिखना भी चाहिए। मौके पर उपस्थित प्रत्याषियों को उपायुक्त ने बतलाया कि कम्प्यूटर में एक ऐसी प्रोग्रामिंग की जाती है जिसके द्वारा मतदान कर्मियों को एक खास नम्बर जिसे पिन नम्बर कहा जाता है से चिन्हित किया जाता है। इन नम्बरों का औचक या रेन्डम चुनाव की एक मतदान दल तैयार किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के सामने की जाती है ताकि मतदान की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने बतलाया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में किन-किन कार्मियों की सेवा ली जाए, कौन-कौन से मतदानकर्मी एक साथ मिलकर मतदान करायेंगे अर्थात् पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तीसरे मतदान पदाधिकारी का दायित्व किन्हें निभाना है, मतदान दल में शामिल  कर्मी किस मतदान केन्द्र पर मतदान कार्य सम्पन्न करायेंगे इत्यादि का निर्धारण कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा तय किया जाता है।  पहले रेंडमाइजेशन द्वारा यह तय किया जाता है कि कौन-कौन से मतदान कर्मी मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये जाऐंगे तथा उन्हें कौन सा दायित्व निभाना होगा।दूसरे रेंडमाइजेशन द्वारा तय किया जाता है, कि एक मतदान दल में कौन क्रमशः पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तीसरे मतदान पदाधिकारी का दायित्व निभाऐंगे। तीसरे रेंडमाइजेशन से यह तय होता है कि कौन से मतदान दल किस खास मतदान केन्द्र पर स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से मतदान कार्य सम्पन्न करायेंगे। उल्लेखनीय है कि तीनों रेंडमाइजेशन से पूर्व किसी मतदन कर्मी, मतदान दल या फिर किसी अन्य को यह पता नहीं होता कि कौन-कौन कर्मी मतदान कार्य में संलग्न होंगे या फिर किनके साथ मिलकर किस मतदान केन्द्र पर मतदान को सम्पन्न करायेंगे।


दुमका, दिनांक 25 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 525 

निष्पक्ष होकर सम्पन्न कराये मतदान
इंडोर स्टेडियम दुमका में दुमका जिले में होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के निमित्त प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को तीन सत्रों में पार्टी वाइज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दूसरे चरण के  पंचायत चुनाव में रानेश्वर और मसलिया प्रखण्ड में मतदान कार्य सम्पन्न कराने वाले मतदान कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि मतदान कर्मी आपसी समन्वय और व्यावहारिक बुद्धि का उपयोग कर सफलतापूर्वक मतदान कार्य को पूरा कर सकते है। बताया गया कि पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् कई तरह की सूचनायें विभिन्न प्रपत्रों में भरकर निर्वाची पदाधिकारी को जमा करनी होती है। कुछ सामान्य सूचनायें यथा मतदान केन्द्र का नाम, मतदान केन्द्र संख्या, निर्वाचन क्षेत्र संख्या, मतदाताओं की संख्या आदि -आदि मतदान आरम्भ होने से पूर्व ही भरकर रखा जा सकता है। जिससे मतदान समाप्ति के पश्चात् संग्रहित मतपेटिका जो सील किया हुआ रहता है उसे जमा करने में विलम्ब न हो। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि मतदान के समय मतदान कर्मियों द्वारा मतदाताओं से निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवहार किये जाने से गड़बड़ी होने की सम्भावना न्यून हो जाती है। प्रशिक्षकों ने सभी मतदानकर्मियों को उनके कार्य दायित्व आदि से भली-भाँति अवगत कराते हुऐ उन्हें मतपेटिका खोलने, लगाने, सील करने, प्रपत्र भरने आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। 
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप, प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी तथा मास्टर ट्रेनरों ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया और उन्हें स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का औपचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

दुमका, दिनांक 24 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 524 

बेहतर स्वास्थ्य और षिक्षा पर रहेगा जोर
- राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सांसद आदर्ष ग्राम योजना के कार्यान्वयन के प्रगति की अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्य ससमय पूर्ण कर लिए जाये। सरकार की विभिन्न कार्य ऐजेंसियांे में बेहतर ताल-मेल और समन्वय हो। रांगा आदर्ष ग्राम पंचायत की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एक और स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोले जोने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाय। साथ ही सभी विद्यालयों में षिक्षकों के रिक्त पद भरे जाये। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कैम्प लगाकर प्रचार करें। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण षिक्षण के साथ लाईब्रेरी भी होनी चाहिए।
उपायुक्त ने जन वितरण के अतिरिक्त केन्द्र भी खोलने के आदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन ग्रामीण महिलाओं में मद्यपान बेचने की आदत है उसे चरणबद्ध तरीके से बाहर लाकर स्वयं सहायता समूह जैसे आर्थिक क्रिया से जोड़ा जाय।
बैठक मे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार तथा प्रषासन एवं कार्य विभाग के कई आला अधिकारी उपस्थित थे। 

दुमका, दिनांक 24नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 523 

ग्राम स्वराज्य के सपनों को साकार करने का माध्यम है पंचायत
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
गाँधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को साकार करने के लिए के ही पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना की गई है। वर्ष 1993 में भारतीय संविधान के 73 वें संविधान संषोधन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के औचित्य तथा उसके कार्य दायित्वों के बारे में समझाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रत्येक 500 की आबादी पर वार्ड सदस्य, 5000 की आबादी पर एक मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य तथा 50,000 की आबादी पर जिला परिषद् सदस्य पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा किये जाने का प्रावधान किया गया है। प्रावधान के अनुसार राजस्व गाँव में एक ग्रामसभा होगी। उस गाँव के मतदाता सूची में पंजीकृत समस्त लोग उसके सदस्य होंगे। ग्राम सभा के बैठक की अध्यक्षता मुखिया या उनकी अनुपस्थिति में बैठक में उपस्थित सदस्यों के बहुत से तय किये गये व्यक्ति होंगे। बैठक तभी मान्य होगी जब उसमें कुल पंजीकृत मतदाताओं का कम से कम 1/10 वाँ हिस्सा उस बैठक में मौजूद हांेगे, जिसमें न्यूनतम 1/3 महिलायें होंगी। बैठक में वर्ष के हिसाब-किताब पिछले वर्ष का लेखा-जोखा आडिट रिपोर्ट ग्रामीण विकास योजनाओं से सम्बन्धित कार्यक्रम, ग्राम पंचायत का वार्षिक योजना, निगरानी समिति रिपोर्ट आदि पर चर्चा की जायेगी। ग्राम सभा के लिए लाभुकों का चयन, सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम को गतिषील बनाना, जन सामान्य की चेतना, एकता एवं सौहार्द में आभिवृद्धि करना, स्वच्छता, सफाई और शांति व्यवस्था बहाल करना, ग्रामीण सड़क, पुलिस, पुल, बाँध और अन्य सार्वजनिक परिसम्पतियों का निर्माण, अनुरक्षण और उसका प्रबंधन आदि करना है।
उन्होंने बतलाया कि प्रत्येक 5000 की आबादी पर एक ग्राम पंचायत गठन की व्यवस्था की गई है। जनता द्वारा चुने गये वार्ड सदस्य इसके सदस्य होंगे। मुखिया इसके प्रधान होंगे तथा वार्ड सदस्यों में से ही एक सदस्य उप मखिया होंगे जो मुखिया की अनुपस्थिति में मुखिया के तमाम दायित्वो का निर्वहण करेंगे। ग्रााम पंचायत समिति, विकास समिति, महिला, षिषु एवं समाजिक कल्याण समिति, स्वास्थ षिक्षा एवं पर्यावरण समिति, आधारभूत संरचना समिति आदि। मुखिया एवं उप मुखिया इन समितियों के पदेन सदस्य होंगे जबकि ग्राम पंचायत का सचिव इन समितियों के पदेन सचिव होंगे। ग्राम पंचायत के प्रमुख कार्यों ने कर लगाना, विकास कार्यों के लिए खर्च करना, राज्य वित्त आयोग द्वारा सहायता अनुदान प्राप्त करना, पंचायत का बजट बनाना, खर्च का हिसाब-किताब रखना आदि शामिल है। उन्होंने पंचायत समिति, मुखिया तथा जिला परिषद के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


दुमका, दिनांक 24 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 522 

बच्चे सुनिष्चित करें कि माता-पिता वोट अवष्य करें। मतदान के दिन जब तक बच्चों के अभिभावक मतदान न कर ले बच्चे उन्हे घर में चैन से न रहने दे। तबतक उन्हे प्रेरित करते रहे जबतक अभिभावक उन्हे अपने वोट देने का प्रमाण काला स्याही लगा हुआ उँगली न देखा दे। प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग उपनिदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजयनाथ झा ने करहड़बील एवं आश्रम मध्य विद्यालय में बच्चों को अपने-अपने माता-पिता से मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देष्य से स्वीप कार्यक्रम के तह्त अपने सम्बोधन में कही। उप निदेषक ने  छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व को बतलाया एवं  अपील की कि वे अपने माता, पिता, घर, मुहल्ले के वैसे लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो उनसे अनुरोध करें कि दुमका प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान अवष्य करें। उन्होने बच्चों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देष के जवान बिना किसी अवकाष के हमारी सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगाने को तत्पर रहते हैं। अन्य सेवा में लगे देष के लोग भी तत्परता से लोक हित में अपना योगदान देते हैं तो हमें भी सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता अवष्य सुनिष्चित करनी चाहिए। अर्थात हमें अपने माताधिकार का प्रयोग अवष्य करना चाहिए। उन्होंने प्रथम चरण के चुनाव में 75 प्रतिषत मतदान को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत मानते हुए प्रथम चरण के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। हमारी कोषिष हो कि दूसरे चरण में और अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उप निदेषक ने सभी ग्रामीण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि उपायुक्त दुमका के भावना के अनुरूप अपने-अपने विद्यालयों में प्रभात फेरी आदि निकाल कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें।
        कार्यक्रम में आदिवासी मध्य विद्यालय कड़हरबील की प्रधानाध्यापिका रोजलीन, राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय दूधानी के प्रधानाध्यापक जीवन साह, विद्यालय के षिक्षक/षिक्षिकाएं मीडिया कोषांग के जीवनन्द यादव, कन्हैयालाल दूबे, अंजु अपर्णा एव्र रेणु ने भी बच्चो से अपने माता, पिता, रिष्तेदार, एवं पड़ोसी से 28 नवम्बर को होनेवाले मतदान में मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करने को कहा।


Thursday, 26 November 2015

दुमका, दिनांक 24 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 521 

इंडोर स्टेडियम में पंचायत निर्वाचन 2015 के दूसरे चरण हेतु दुमका, मसलिया तथा रानेष्वर प्रखण्ड में होनेवाले मतदान के बावत सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में पार्टी वाईज प्रषिक्षण दिया गया। सामान्य प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर ने अपने संबोधन में मतदान दलों को होनेवाली व्यावहारिक परेषानियों एवं उनके उपाय के क्रम में कहा कि प्रपत्रों में भरी जानेवाली कुछ सामान्य सूचनाओं को पहले ही तैयार कर लंे ताकि मतदान दल मतदान समाप्ति होने के पष्चात् ससमय वज्रगृह पहुँच कर अपनी मतपेटिका एवं संबंधित कागजातों को जमा कर सके। वही प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उप समाहत्र्ता उदय प्रताप ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी अपने मतदान केन्द्र से पहुँचने से लेकर मतदान समाप्ति तक की सूचना मोबाईल में मैसेज के माध्यम से 9611124269 नंबर पर भेजंे ताकि ससमय चुनाव आयोग को मतदान से संबंधित आवष्यक सूचना दी जा सके। बूथ पर पहुँचने के बाद पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुँचने, मतदान प्रारम्भ होने, 9 बजे मतदान प्रतिषत, 11 बजे मतदान प्रतिषत, 1 बजे मतदान प्रतिषत, 3 बजे मतदान प्रतिषत तथा मतदान समाप्ति के बाद मतदान प्रतिषत की जानकारी निष्चित रूप से देंगे। इसके अलावा अन्य कोई आवष्यक सूचनाएँ ससमय संबंधित पदाधिकारी या फिर नियंत्रण कक्ष तक पहुँचाना सुनिष्चित करेंगे। प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी षिवमंगल तिवारी तथा मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार, महादेव ठाकुर और विरेन्द्र कुमार साह ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रषिक्षु आई ए एस भोर सिंह यादव भी उपस्थित थे।


दुमका, दिनांक 24 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 520 

दूसरे चरण पंचायत चुनाव में 2 लाख 62 हजार 681 मतदाता 594 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1983 प्रत्याषियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 28 नवम्बर को दुमका जिले के दुमका, मसलिया तथा रानेष्वर प्रखण्ड में होने वाले मतदान में दुमका प्रखण्ड के 1 लाख 8 हजार 133 मतदाता हैं जिसमें 54 हजार 734 पुरुष तथा 53 हजार 399 महिला हैं। मसलिया प्रखण्ड में 84,222 मतदाता हैं जिसमें 42,847 पुरुष तथा 41,375 महिला है तथा रानेष्वर प्रखण्ड में 70,326 मतदाताओं में 35,678 पुरुष तथा 34,648 महिला हैं। ये समस्त मतदाता कुल 594 प्रत्याषी जिसमें वार्ड सदस्य के लिए 470, मुखिया के लिए 63, पंचायत समिति के लिए 82, जिला परिषद के लिए 09 प्रत्याषियों के भाग्य का फैसला करेंगे।