Saturday, 7 November 2015

दुमका, दिनांक 07 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 473 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही बस स्टैण्ड के आसपास का इलाका नये लुक में दिखेगा। उन्होने आज बस स्टैण्ड के आसपास तथा सर्किट हाउस के सौन्दर्यीकरण के लिए कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और ससमय कार्य पूरा करने का निर्देष दिया। 
=======================================================
दुमका पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला ने बताया कि कल षिकारीपाड़ा में शहीद शमषाद अंसारी मेमोरियल फुटबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। 8 से 10 नवम्बर के बीच आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में केवल षिकारीपाड़ा प्रखंड की 22 टीमें ही भाग ले रहीं है। इसके समापन समारोह की मुख्य अतिथि सईदा बानो जो शहीद शमषाद अंसारी की पत्नी हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के विरूद्ध वीरतापूर्वक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त षिकारीपाड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी शहीद शमषाद अंसारी की याद में यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। इसका उद्देष्य देष के प्रति मरमिटने वालों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है तथा युवाओं में देष के लिए प्रेम और जज्बा कायम रखना है।





No comments:

Post a Comment