Saturday, 14 November 2015

दुमका, दिनांक 14 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 491 

द्वितीय चरण में दुमका, मसलिया एवं रानेष्वर प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्ड सदस्य पद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पद एवं जिला परिषद सदस्य पद हेतु प्रत्याषियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। विदित हो कि मतदाताओं को वार्ड सदस्य पद के लिए उजला, मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हल्का हरा तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए हल्का पीला रंग का मतपत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें एक तरफ प्रत्याषी का नाम तथा दूसरी ओर चुनाव चिह्न अंकित होगा। मतदाताओं को इन्हीं चुनाव चिह्न वाले काॅलम में मुहर लगाकर अपना मत दर्ज करना है। जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता उदय प्रताप, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार, मुखिया पद के लिए सम्बन्धित प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी अंजलाधिकारी तथा वार्ड सदस्य पद के लिए सम्बन्धित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने चुनाव चिह्न आवंटित किये।


No comments:

Post a Comment