Saturday 7 November 2015

दुमका, दिनांक 07 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 468 

पानी पंचायत को प्रभावी बनाएँ...
- राहुल कुमार सिंहा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज जिले के निर्माणाधीन पानी पंचायतों की समीक्षा करते हुए जरमुण्डी दो पानी पंचायतों के अंतर्गत होने वाले तालाब जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा हमारे खेत है - हमारा पानी है इस भावना को लेकर अपने गांव की सीमा में होने वाली वर्षा के जल का विभिन्न तालाबों और आहारों में संरक्षण करें। उपायुक्त ने रायकिनारी पंचायत के गोसा गाँव और अमराकुंडा पंचायत के मोहनपुर गांव के किसानों से बात की। उपायुक्त ने गोसा गाँव के किसानों को भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा 15 लाख रूपये की लागत से तालाब जीर्णोद्धार का कार्य तथा मोहनपुर गांव में 14 लाख 80 हजार रू0 की लागत से कराये जा रहे तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य को देखा। यह कार्य ग्रामीणों के द्वारा बनाए गये पानी पंचायत के माध्यम से कराया जा रहा है। उपाुयक्त ने कहा कि दुमका जिले में 17 पानी पंचायतों के द्वारा 17 बड़े तालाबों के जीर्णोद्धाल का कार्य वित्तीय वर्ष में किया जा रहा है। उपायुक्त ने अधिकरियों को यह निदेश दिया कि वे नियमित पर्यवेक्षण कर इसे ससमय पूरा करायेें। मौके पर उपस्थित अमरेश ठाकुर कनीय अभियंता भूमि संरक्षण ने कार्य योजना के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों से कहा कि यह आपकी योजना है। इससे खेतों मंे फसल लहलहायेगी।





No comments:

Post a Comment