Friday, 6 November 2015

दुमका, दिनांक 06 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 457 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद (वार्ड) के 778 पदों के लिए 1495 नामांकन पर्चे दाखिल किए गये हैं। दुमका सें 326 पदों के लिए महिला 337 एवं अन्य 294 सहित कुल 631, मसलिया से 249 पदों के लिए 245 महिला एवं 256 अन्य सहित कुल 501 तथा रानेष्वर से 203 पद के लिए महिला 147 एवं अन्य 216 सहित कुल 363 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये हैं।
दूसरे चरण में मुखिया के कुल 63 पदों पर निर्वाचन के लिए 481 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये हैं। दुमका में 25 पदों के लिए 110 महिला एवं 72 अन्य सहित कुल 182, मसलिया में 21 पदों के लिए 92 महिला एवं 88 अन्य सहित कुल 180 तथा रानेष्वर में 17 मुखिया पद के लिए 57 महिला 62 अन्य सहित कुल 119 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 
दूसरे चरण में पंचायत समिति सदस्य पद के कुल 78 पदों के लिए 383 नामांकन पर्च दाखिल किये गये हैं। दुमका से 33 पदों के लिए 91 महिला एवं 88 अन्य सहित 179, मसलिया में 51 महिला 69 अन्य सहित कुल 120 तथा रानेष्वर से 38 महिला एवं 46 अन्य सहित कुल 84 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 
दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्य पद के कुल 8 पदों के लिए 152 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये हैं। दुमका से 3 पदों के विरूद्ध 21 महिला एवं 50 अन्य सहित 71 प्रत्याषी, मसलिया से 3 पदो के विरूद्ध 3 महिला एवं 33 अन्य सहित 36 प्रत्याषी तथा रानेष्वर से 2 पद के विरूद्ध केवल 18 महिला प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।


No comments:

Post a Comment