Friday 20 November 2015

दुमका, दिनांक 20 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 505 

भय को करें भयभीत, बेखौफ होकर करें मतदान
                                       - श्री विपुल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुमका

भय को हम तभी भयभीत कर सकते हैं जब हम बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें- पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने सं0प0महाविद्यालय में आयोजित संयुक्त संवादादाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने बतलाया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रषासन पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद हैं। लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिला प्रषासन ने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस प्रषासन ने उपद्रव फैलाने वाले तत्त्वों की पहचान कर ली है और उन तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बतलाया कि प्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराये जाने हैं जिसमें 158 मतदान केन्द्र सामान्य, 273 संवेदनषील तथा 383 मतदान केन्द्र अति संवेदनषील हंै। इन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल एवं होमगार्डों की सेवा ली जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले किसी भी तत्त्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment