Thursday 19 November 2015

दुमका, दिनांक 19 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 501 

राष्ट्रीय सूचना केन्द्र दुमका में सामान्य प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम चरण पंचायत चुनाव गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, रामगढ़ एवं षिकारीपाड़ा प्रखण्ड के लिए तृतीय रेन्डमाइजेषन किया गया। तीसरे रेन्डमाइजेषन से यह तय हो गया कि किस मतदान दल को अपने पूरे टीम के साथ किन मतदान केन्द्र पर मतदान कार्य सम्पन्न करने हैं। 
===============================================================
प्रथम चरण पंचायत चुनाव के लिए मतपेटिका कोषांग की तैयारी पूरी हो चुकी है। कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी कौषिक कुमार सिंह ने बतलाया कि प्रथम चरण के लिए कुल 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु 1628 मतपेटिका मतदान दलों को उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा प्रत्येक प्रखण्ड में आवष्यक मतपेटिका के अलावा 10 प्रतिषत अतिरिक्त आरक्षित मतपेटिका की व्यवस्था भी सम्बन्धित प्रखण्ड मुख्यालयों में उपलब्ध करायी जाएगाी। ताकि आवष्यकतावष तत्क्षण इसका इस्तेमाल किया जा सके। मतपेटिका का वितरण दुमका प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित मतपेटिका कोषांग से ही की जाएगी। मतपेटिका वितरण हेतु दुमका प्रखण्ड कार्यालय परिसर में 10 काउन्टर बनाये गये हैं। जिसमें रामगढ़ प्रखण्ड हेतु 04, षिकारीपाड़ा हेतु 03, काठीकुण्ड हेतु 02 तथा गोपीकान्दर प्रखण्ड के लिए 01 काउन्टर बनाये गये हैं प्रत्येक काउन्टर में 20 नवम्बर 2015 को प्रातः 6 बजे से पार्टीवाइज मतपेटिका का वितरण किया जायेगा। 
===============================================================
वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार ने बतलाया है कि जिन चार पहिया व्यावसायिक वाहन मालिकों को चुनाव कार्य हेतु वाहन कोषांग में वाहन उपलब्ध कराने के लिए पत्र तामिला कराया गया था परन्तु किसी कारणवष अबतक जो वाहन मालिक अपना वाहन जमा कराये हैं यथाशीघ्र अपना वाहन एस पी काॅलेज परिसर स्थित वाहन कोषांग में अपना वाहन जमा करा दें। अन्यथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगाी। श्री कुमार ने बतलाया कि प्रथम चरण पंचायत चुनाव में सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के लिए लगभग 150 छोटे चार पहिया वाहनों की आवष्यकता है। जिसमें लगभग 110 वाहन ही उपलब्ध हो पाये हैं। उन्होंने शेष वाहन भी यथा शीघ्र उपलब्ध हो जाने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने बतलाया कि मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक ले जाने एवं लाने हेतु 120 बड़ी और मिनी बस की आवष्यकता के विरूद्ध 103 बड़ी और मिनी बस उपलब्ध हैं। उन्होंने बतलाया कि अन्यान्य कार्यों हेतु 15 मिनी ट्रक भी वाहन कोषांग में उपलब्ध है। श्री कुमार ने बतलाया की मतदान कर्मी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पदाधिकारियों को संताल परगना महाविद्यालय परिसर स्थित वाहन कोषांग से ही वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment