Thursday 19 November 2015

दुमका, दिनांक 19 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 503 

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नाम वापसी के आखिरी दिन मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी अजय नाथ झा तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 83 सदस्यों में 26 महिला तथा 57 पुरुषों के भाग्य का फैसला होना है। जिसमें जामा से 20 में से किसी भी सदस्य की अभ्यर्थिता न रद्द हुई और न तो किसी ने अपना नाम ही वापस लिया। जरमुण्डी प्रखंड से 41 सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से पूर्णिमा देवी एवं निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से ऋषिकेष ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके साथ ही जरमुण्डी प्रखंड से मैदान में 39 सदस्य और सरैयाहाट प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 01 से खुषबू भारती के नाम वापस लेने से मैदान में 24 सदस्य शेष बचे। 
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 424 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें 11 सदस्यों का आवेदन रद्द हुआ, 16 ने अपना नाम वापस लिया एवं 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ 361 सदस्यों में जामा से 130 सदस्य, जरमुण्डी से 112 सदस्य तथा सरैयाहाट से 119 सदस्य ही मैदान मंे शेष बचे। 
वार्ड सदस्य पद के लिए 1815 सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था जिसमें 25 सदस्यों का आवेदन रद्द हुआ, 31 ने अपना नाम वापस लिया एवं 369 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब 1373 सदस्यों में जामा से 400 सदस्य, जरमुण्डी से 416 सदस्य तथा सरैयाहाट से 119 सदस्य ही मैदान में रहे। 
जहाँ मुखिया पद के लिए कुल 456 सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था जिसमें 8 सदस्यों का नामांकन रद्द हुआ, 11 सदस्यों ने अपना नाम वापस लिया एवं मात्र 1 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं मुखिया पद के लिए 401 सदस्यों में से जामा में 156 सदस्य, जरमुण्डी में 133 सदस्य एवं सरैयाहाट में 112 सदस्य अवशेष रहे।


No comments:

Post a Comment