Sunday, 29 November 2015

दुमका, दिनांक 29 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 543 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के द्वितीय चरण में दुमका जिले के रानीष्वर, मसलिया एवं दुमका प्रखंडों में दिनांक 28 नवम्बर 2015 को 70.75 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। द्वितीय चरण में दो लाख बासठ हजार सात सौ मतदाताओं में से एक लाख पचासी हजार आठ सौ सत्तर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें इक्यानबे हजार पाँच सौ निन्यानबे महिला एवं चैरान्बे हजार दो सौ एकहत्तर पुरूष मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
रानीष्वर प्रखंड से सत्तर हजार तीन सौ छब्बीस मतदाताओं में से ईक्यावन हजार छः सौ उनहत्तर (73.47 प्रतिषत) मतदाता, मसलिया से चैरासी हजार दो सौ ईक्कतीस मतदाताओं में से एकसठ हजार एक सौ चैबीस (72.57 प्रतिषत) मतदाता एवं दुमका से एक लाख आठ हजार एक सौ तैंतालिस मतदाताओं में से तिहत्तर हजार सतहत्तर (67.57 प्रतिषत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


No comments:

Post a Comment