Thursday 26 November 2015

दुमका, दिनांक 24 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 521 

इंडोर स्टेडियम में पंचायत निर्वाचन 2015 के दूसरे चरण हेतु दुमका, मसलिया तथा रानेष्वर प्रखण्ड में होनेवाले मतदान के बावत सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में पार्टी वाईज प्रषिक्षण दिया गया। सामान्य प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर ने अपने संबोधन में मतदान दलों को होनेवाली व्यावहारिक परेषानियों एवं उनके उपाय के क्रम में कहा कि प्रपत्रों में भरी जानेवाली कुछ सामान्य सूचनाओं को पहले ही तैयार कर लंे ताकि मतदान दल मतदान समाप्ति होने के पष्चात् ससमय वज्रगृह पहुँच कर अपनी मतपेटिका एवं संबंधित कागजातों को जमा कर सके। वही प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उप समाहत्र्ता उदय प्रताप ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी अपने मतदान केन्द्र से पहुँचने से लेकर मतदान समाप्ति तक की सूचना मोबाईल में मैसेज के माध्यम से 9611124269 नंबर पर भेजंे ताकि ससमय चुनाव आयोग को मतदान से संबंधित आवष्यक सूचना दी जा सके। बूथ पर पहुँचने के बाद पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुँचने, मतदान प्रारम्भ होने, 9 बजे मतदान प्रतिषत, 11 बजे मतदान प्रतिषत, 1 बजे मतदान प्रतिषत, 3 बजे मतदान प्रतिषत तथा मतदान समाप्ति के बाद मतदान प्रतिषत की जानकारी निष्चित रूप से देंगे। इसके अलावा अन्य कोई आवष्यक सूचनाएँ ससमय संबंधित पदाधिकारी या फिर नियंत्रण कक्ष तक पहुँचाना सुनिष्चित करेंगे। प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी षिवमंगल तिवारी तथा मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार, महादेव ठाकुर और विरेन्द्र कुमार साह ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रषिक्षु आई ए एस भोर सिंह यादव भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment