Thursday, 5 November 2015

दुमका, दिनांक 05 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 450 

षिकारीपाड़ा मे शहीद शमषाद अंसारी मेमोरियल फुटबाॅल प्रतियोगिता 8 से 10 नवम्बर के बीच आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में केवल षिकारीपाड़ा प्रखंड की 22 टीमें ही भाग लेंगी।
दुमका के पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों के विरूद्ध वीरतापूर्वक लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त षिकारीपाड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी शहीद शमषाद अंसारी की याद में यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जानी है।
भाग लेने के लिए ईच्छुक टीमें 8002207697, 9939083183, 9661759155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment