Friday 6 November 2015

दुमका, दिनांक 06 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 461 

दुमका जिला का विकास ही हमारा भी ध्येय है...
परेश चन्द्र बारिक, उप महाप्रबंधक, देवधर
दुमका के इन्डोर स्टेडियम में आज भारतीय स्टेट बैंक के मेगा ऋण वितरण एवं लोन मेला के अवसर पर देवघर स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक परेश चन्द्र बारिक ने कहा कि दुमका के विकास में हमारी भी सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। 
मेला में कुल 579 लाभुकों को 7 करोड़ सत्तर लाख रू0 की ऋण सम्पदा वितरित की गयी है। ऋण मेला में कार, मोटरसाईकिल एवं ट्रैक्टर डीलरों ने अपने-अपने वाहन की बिक्री हेतु विशेष काउन्टर भी लगाए। श्री कुमार शैलेन्द्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर स्टेट बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को कार एवं गृह निर्माण ऋण में व्याज दरों में रियायत दी गई है तथा प्रोसेसिंग शुल्क भी 31 दिसम्बर 2015 तक नहीं लगेगा। 
कार ऋण एवं गृह ऋण की विशेष योजना ‘‘ट्रायवल प्लस’’ की जानकारी लेने एवं योजना में छूट का लाभ उठाने के लिए काफी संख्या में काउन्टर पर लोग जमा थे। समारोह में अजय कुमार पाण्डेय, कुणाल कान्ति सिन्हा, राजेष कुमार, मुकेष कुमार आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment