Thursday, 5 November 2015

दुमका, दिनांक 05 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 454 

उपायुक्त के सभागार में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पोषाहार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वामी विवेकानन्द, निःषक्त स्वावलंबन, प्रोत्साहन योजना, विकलांग छात्र/छात्राओं की छात्रवृति, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को चिकित्सा पदाधिकारियों के सहायोग से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीवाल लेखन कार्य कराये जाने का निदेष दिया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री लाडली योजना के अन्तर्गत लक्षित 2060 लाभुकों के विरूद्ध मात्र 700 की उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति तक शत् प्रतिषत लक्ष्य पूरा करने का निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावे सिविल सर्जन, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment