Thursday 5 November 2015

दुमका, दिनांक 05 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 451 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
विभिन्न निर्वाची कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण मतदान के लिए गोपीकान्दर, काठीकुंड, षिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ प्रखण्ड में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याषियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।
चारो प्रखंडों के 8 जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 47 अभ्यर्थियों को कोट, बल्लेबाज, गले की टाई, डीजल पम्प, अंगूठी, गुब्बारा, ब्लैक बोर्ड, एयर कंडीषनर, बेल्ट, बोतल, लैटर बाक्स, आरी, सिलाई मषीन, सीटी एवं फलों से युक्त टोकरी।
चारो प्रखंडो के 80 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 347 अभयर्थियों को फूलगोभी, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, कटिंग प्लायर, दाब, डिष ऐटीना, बांसुरी, बाल्टी, कैल्कुलेटर, कार्पेट चारापाई, गैस चूल्हा, कांच का ग्लास, टेबल लैम्प एवं लेडी पर्स।
चारों प्रखंडों के 68 मुखिया पद के लिए कुल 479 अभ्यर्थियों को टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेन्ट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरीमिर्च, बैटरी टार्च, आलमीरा, डोली, कप प्लेट, गैस सिलिन्डर, फ्राॅक, टोप, केतली, वायलिन एवं प्रेषर कुकर।
चारों प्रखंडों के 814 वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 1285 अभ्यर्थियों को कलम की नींव सात किरणों के साथ, पेन स्टैंड, हाॅकी और बाॅल, मिक्सी, नेल कटर, छड़ी, स्लेट, मेज, फ्राइंग पैन, बल्ला, बिजली का खम्भा, डबल राटी, ब्रीफकेस, केक एवं मोमबत्तियाँ।
उल्लेखनीय है कि चुनाव चिह्न आवंटन से पहले निर्वाची पदाधिकारी सभी उम्मीदवारों के नामों की सूची हिन्दी वर्णमाला के क्रम के अनुसार बनाते है। जिस उम्मीदवार का नाम चुनाव चिह्न के जिस क्रमांक पर है, उन्हें वही चुनाव चिह्न आवंटित किये जाते हैं।


No comments:

Post a Comment