Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 24 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 522 

बच्चे सुनिष्चित करें कि माता-पिता वोट अवष्य करें। मतदान के दिन जब तक बच्चों के अभिभावक मतदान न कर ले बच्चे उन्हे घर में चैन से न रहने दे। तबतक उन्हे प्रेरित करते रहे जबतक अभिभावक उन्हे अपने वोट देने का प्रमाण काला स्याही लगा हुआ उँगली न देखा दे। प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग उपनिदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजयनाथ झा ने करहड़बील एवं आश्रम मध्य विद्यालय में बच्चों को अपने-अपने माता-पिता से मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देष्य से स्वीप कार्यक्रम के तह्त अपने सम्बोधन में कही। उप निदेषक ने  छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व को बतलाया एवं  अपील की कि वे अपने माता, पिता, घर, मुहल्ले के वैसे लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो उनसे अनुरोध करें कि दुमका प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान अवष्य करें। उन्होने बच्चों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देष के जवान बिना किसी अवकाष के हमारी सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगाने को तत्पर रहते हैं। अन्य सेवा में लगे देष के लोग भी तत्परता से लोक हित में अपना योगदान देते हैं तो हमें भी सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता अवष्य सुनिष्चित करनी चाहिए। अर्थात हमें अपने माताधिकार का प्रयोग अवष्य करना चाहिए। उन्होंने प्रथम चरण के चुनाव में 75 प्रतिषत मतदान को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत मानते हुए प्रथम चरण के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। हमारी कोषिष हो कि दूसरे चरण में और अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उप निदेषक ने सभी ग्रामीण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि उपायुक्त दुमका के भावना के अनुरूप अपने-अपने विद्यालयों में प्रभात फेरी आदि निकाल कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें।
        कार्यक्रम में आदिवासी मध्य विद्यालय कड़हरबील की प्रधानाध्यापिका रोजलीन, राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय दूधानी के प्रधानाध्यापक जीवन साह, विद्यालय के षिक्षक/षिक्षिकाएं मीडिया कोषांग के जीवनन्द यादव, कन्हैयालाल दूबे, अंजु अपर्णा एव्र रेणु ने भी बच्चो से अपने माता, पिता, रिष्तेदार, एवं पड़ोसी से 28 नवम्बर को होनेवाले मतदान में मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करने को कहा।


No comments:

Post a Comment