Monday, 30 November 2015

दुमका, दिनांक 30 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 545 

तीसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रषासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। तीसरे चरण पंचायत चुनाव में दुमका जिले के तीन प्रखण्ड क्रमषः जामा, जरमंुडी एवं सरैयाहाट प्रखण्ड के 2 लाख 89 हजार 103 मतदाता, 2221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
5 दिसम्बर को होनेवाले मतदान में जामा के 86 हजार 62 मतदाता, 706 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 400 वार्ड सदस्य, 156 मुखिया, 130 पंचायत समिति तथा 20 जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। विदित हो कि जामा प्रखण्ड में वार्ड के 277, मुखिया के 23, पंचायत समिति के 28 तथा जिला परिषद के कुल 03 पद हैं। वार्ड सदस्य के 112 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
जरमुंडी प्रखण्ड में 1 लाख 04 हजार 53 मतदाता, 706 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 422 वार्ड, 133 मुखिया, 112 पंचायत समिति सदस्य तथा 39 जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार है। जरमुंडी प्रखण्ड में वार्ड के 338, मुखिया के 27, पंचायत समिति के 34 तथा जिला परिषद के लिए कुल 03 पद हैं। जरमंुडी प्रखण्ड में वार्ड सदस्य पद के 155, मुखिया के 01, पंचायत समिति के 04 प्रत्याषी निर्विरोध चुने गये हैं।
सरैयाहाट प्रखण्ड में 98 हजार 9 सौ 88 मतदाता, 809 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 554 वार्ड सदस्य, 112 मुखिया, 119 पंचायत समिति तथा 24 जिला परिषद सस्दय पद के प्रत्याषी हैं। विदित हो कि सरैयाहाट प्रखण्ड में वार्ड सदस्य के 311, मुखिया के 25, पंचायत समिति 31 तथा जिला परिषद के 09 पद हैं।
सरैयाहाट प्रखण्ड से वार्ड के 103 तथा पंचायत समिति के 03 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment