Thursday 12 November 2015

दुमका, दिनांक 12 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 486 

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में 2 लाख 62 हजार 698 मतदाता करेंगे 927 पदों के भाग्य का फैसला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधन के क्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में 2 लाख 62 हजार 698 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिसमें महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 29 हजार 439 तथा पुरूष मतदाता की संख्या 1 लाख 33 हजार 259 हैं। उन्होंने बतलाया कि कुल 927 पदों के लिए होने वाले निर्वाचन में वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 778 पद हैं जिसमें दुमका से 326 मसलिया से 249 तथा रानीष्वर से 203 वार्ड सदस्य चुने जायेंगे। मुखिया पद के लिए कुल 63 पदों में से दुमका से 25 मसलिया से 21 तथा रानीष्वर से 17 मुखिया चुने जायेंगे। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 78 पदों के लिए दुमका से 33, मसलिया से 25 तथा रानीष्वर से 20 सदस्य चुने जायेंगे। जिला परिषद् सदस्य पद के कुल 08 पदों के लिए दुमका से 03, मसलिया से 03, तथा रानीष्वर से 02 सदस्य निर्वाचित होंगे।
उन्होंने बताया कि दूरभाष से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 85 अभ्यर्थी जिसमें दुमका से 49, मसलिया से 26 एवं रानीष्वर से 10 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य लिए कुल 340 अभ्यर्थी जिसमें दुमका से 164, मसलिया से 107 एवं रानीष्वर से 69 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए कुल 437 अभ्यर्थी जिसमें दुमका से 173, मसलिया से 160 एवं रानीष्वर से 104 अभ्यर्थी तथा प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य) पद के लिए कुल 1511 अभ्यर्थी जिसमें दुमका से 603, मसलिया से 410 एवं रानीष्वर से 498 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।



No comments:

Post a Comment