Friday 27 November 2015

दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 530 

हम वोट देकर अपने देष को यह अहसास करायें कि हम अपने देष से प्यार करते हैं।

 हम वोट देकर अपने देष को यह अहसास करायें कि हम अपने देष से प्यार करते हैं। मध्य एवं उच्च विद्यालय रानीबहाल एवं $2 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वीप प्रभारी सह आरडीडी जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि यह संदेष हम जन-जन तक फैलायें। मतदान का महत्व केवल प्रत्याषियों के चयन तक सीमित नहीं है। यह संदेष भारत के प्रजातांत्रिक व्यवस्था का सम्मान और उसमें आस्था प्रकट करने से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रत्येक वोटर अपनी आवाज दर्ज करायें। आज संविधान दिवस है और हम अपने देष के संविधान के प्रति वचनबद्ध और प्रतिबद्ध होने के साथ यह संकल्प लें कि हमारा जीवन देष के लिए समर्पित होगा। 
इस अवसर पर मीडिया कोषांग के जीवानन्द यादव, कन्हैयालाल दुबे तथा रानीबहाल मध्य विद्यायल के षिक्षक/षिक्षिका धनपति पाल, उत्तम कुमार मोदी, बबीता सिंह, उच्च विद्याल रानीबहाल के सुमन कुमार दत्ता, अनिमा खाँ, प्रियदर्षनी देहरी, $2 उच्च विद्याल रघुनाथपुर के प्रभारी प्राचार्या मार्षिला मुर्मू, षिक्षक मनोज कुमार मिश्रा, राजेष कुमार सिंह, उज्जवल कांति मंडल एवं षिक्षिका आषा किरण सोरेन ने भी बच्चों को अपने माता-पिता एवं अभिभावकों से वोट डालने हेतु अनुरोध करने को कहा।


No comments:

Post a Comment