Thursday, 12 November 2015

दुमका, दिनांक 12 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 487 

दूरभाष से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में कुल नामांकन जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 86 अभ्यर्थी जिसमें जामा से 20, जरमुण्डी से 41 एवं सरैयाहाट से 41 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य लिए कुल 424 अभ्यर्थी जिसमें जामा से 158, जरमुण्डी से 128 एवं सरैयाहाट से 138 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए कुल 456 अभ्यर्थी जिसमें जामा से 182, जरमुण्डी से 155 एवं सरैयाहाट  से 119 अभ्यर्थी तथा प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य) पद के लिए कुल 1809 अभ्यर्थी जिसमें जामा से 528, जरमुण्डी से 617 एवं सरैयाहाट से 664 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।


No comments:

Post a Comment