Saturday, 7 November 2015

दुमका, दिनांक 07 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 472 

यज्ञ मैदान दुमका में मेलोडी म्युजिकल समूह के कलाकारों द्वारा सुबह सबेरे कार्यक्रम के तहत भजन एवं शस्त्रीय भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कलाकार काजू जी नन्दन, कुबेर झा, संदीप कुमार, ने एक से बढ़कर एक भजन गाए बैंजो पर साथ काजू जी एवं सिंथेसाइजर पर महेन्द्र प्रसाद साह और तबला पर काश्यप नन्दन ने साथ निभाया। मंच का संचालन मदन कुमार ने किया।


No comments:

Post a Comment