Monday, 2 November 2015

दुमका, दिनांक 02 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 433 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
इंडोर स्टेडियम में दो सत्रों में पंचायत निर्वाचन 2015 के लिए द्वितीय मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षणार्थियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से भली-भाँति अवगत कराया गया। बतलाया गया कि ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य) पद के लिए तथा मुखिया सदस्य पद के लिए मतपत्र के प्रभारी द्वितीय मतदान पदाधिकारी ही होंगे। द्वितीय मतदान पदाधिकारी ही इन मतपत्रों पर मतदाता का हस्ताक्षर/अंगूठा का निषान लेंगे और मतदाता से सम्बन्धित मतदाता सूची में अंकित क्रमांक भी अंकित करेंगे। बतलाया गया कि इन कार्यों के अलावा द्वितीय मतदान पदाधिकारी हर वो काम करेंगे जिसे मतदान के सुचारू रूप से संचालन हेतु पीठासीन अधिकारी आवष्यक समझे और इसके लिए उन्हें निर्देष दें। बतलाया गया कि मतदान दल एक टीम के रूप में काम करती है, मतदान दल के सभी सदस्य अपने मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए उत्तरदायी होते हैं। मतदान के पश्चात् जब तक मतपेटिका सुरक्षित रूप से बज्रगृह में जमा नहीं हो जाता तब तक कोई भी मतदान पदाधिकारी अपने पीठासीन पदाधिकारी का साथ नहीं छोड़ेंगे।


No comments:

Post a Comment