Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 25 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 528

   अपना कल का भविष्य बेहतर बनाने के लिए अपने माता-पिता को निष्चित रूप से मतदान केन्द्र तक लाकर उन्हें मतदान करवायें। प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपनिदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने मसलिया प्रखण्ड स्थित कन्या एवं बालक मध्य विद्यालय में बच्चों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि हमारे संविधान ने महिला और पुरूषों को सभी मामलों में समान अधिकार दिये हैं। पंचायत चुनाव में देष की आधी आबादी के लिए 50ः पद आरक्षित किये हैं। इसके माध्यम से न सिर्फ नीतियों के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी बल्कि महिला सषक्तीकरण को भी बल मिलेगा। पहले चरण के मतदान प्रतिषत से उत्साहित उपनिदेषक ने दूसरे एवं तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में अधिकाधिक लोगों को अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिष्चित करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को मतदान शपथ पत्र दिलाते हुए कहा कि इसे लेकर अपने घर जायें और इसपर अपने अभिभावकों से हस्ताक्षर लेकर मतदान के दिन किसी भी प्रकार से मतदान केन्द्र तक अवष्य लायें। उपनिदेषक ने तमाम विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को इसी प्रकार प्रेरित कर उन्हें अपने-अपने अभिभावकों को मतदान केन्द्र तक लायें। इसके लिए बच्चों से प्रभात फेरी भी लगवायें।
इस अवसर पर बालक मध्य विद्यालय मसलिया के षिक्षक अंजनी कुमार झा, अर्जुन महतो, कन्या मध्य विद्यालय मसलिया के षिक्षक रूपेष कुमार मिश्रा मीडिया कोषांग के जीवानन्द यादव, कन्हैयालाल दूबे ने भी बच्चों को मतदान के लिए अपने माता-पिता एवं अन्य सदस्यों को प्रेरित करने को कहा।


No comments:

Post a Comment