Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 531 

दूसरे चरण में दुमका, रानेष्वर तथा मसलिया प्रखण्ड में होने वाले पंचायत चुनाव की समस्त प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। कुल 2 लाख 62 हजार 698 मतदाता 594 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे 1983 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव तथा उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क संताल परगना प्रमंडल, दुमका अजय नाथ झा ने दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बतलाया कि दुमका प्रखण्ड में 53,399 महिला एवं 54,733 पुरूष कुल 1,08132 मतदाता 326 मतदान केन्द्रों पर रानेष्वर प्रखण्ड के 34,647 महिला तथा 35679 पुरूष कुल 70326 मतदाता 203 मतदान केन्द्रों पर तथा मसलिया प्रखण्ड के 41,393 महिला तथा 42,847 पुरूष कुल 84,240 मतदाता 249 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याषियों को अपना मत देंगे।
उन्होंने बतलाया कि वार्ड सदस्य पद के लिए 1499 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए थे जिसमें 51 नामांकन पर्चे विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए 17 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस कर लिया तथा 308 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। फलतः वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में शेष अभ्यर्थियों की संख्या 1123 रह गई है। जिनमें दुमका से 473, मसलिया से 410 और रानेष्वर से 240 अभ्यर्थी हैं। उन्होंने यह भी बतलाया कि दूसरे चरण में 778 वार्ड सदस्य पदों का चुनाव होना था परन्तु 308 अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुने जाने से अब सिर्फ 470 वार्ड सदस्य पद के लिए ही चुनाव होगा। दुमका में 13 पद तथा रानेष्वर में 7 पद रिक्त रह गए हैं। 
उसी प्रकार मुखिया पद के लिए 456 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए 05 के अस्वीकृत किये गए। 14 ने अपना नाम वापस ले लिए चुनाव मैदान में 437 प्रत्याषी मैदान में है। जिनमें दुमका से 173, मसलिया से 160 और रानेष्वर से 104 अभ्यर्थी रह गये हैं। मुखिया के कुल 63 पदों के लिए चुनाव होगा।
पंचायत समिति सदस्य के लिए 356 नामांकन पर्ची दाखिल किए गए 02 के नामांकन पर्ची अस्वीकृत हुए 14 ने अपना नाम वापस ले लिया तथा 02 प्रत्याषी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव मैदान में शेष प्रत्याषियों की संख्या 338 है। जिनमें दुमका से 162, मसलिया से 108 और रानेष्वर से 68 अभ्यर्थी रह गए हैं। पंचायत समिति के लिए 84 पदों के लिए चुनाव होना था परन्तु 02 सदस्य निर्विरोध चुन लिये जाने के कारण अब 82 पदों के लिए ही चुनाव होगा।
वही जिला परिषद सदस्य पद के लिए 92 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए 01 नामांकन पर्ची अस्वीकृत किये गये 06 प्रत्याषियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। फलतः 85 प्रत्याषी चुनाव मैदान में डटे रह गये हैं। जिनमें दुमका से 49, मसलिया से 26 और रानेष्वर से 10 अभ्यर्थी रह गए हैं। जिला परिषद के सभी 09 पदों के लिए चुनाव होंगे।


No comments:

Post a Comment