दुमका, दिनांक 09 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 475
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता श्री उदय प्रताप तथा प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने इंडोर स्टेडियम में प्रथम चरण पंचायत चुनाव के निमित्त गष्तीदल दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया। बतलाया गया कि निर्विध्न मतदान सम्पन्न कराने मे गष्तीदल दण्डाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। दण्डाधिकारियों को बतलाया गया की मतदान के दिन प्रत्येक दण्डाधिकारी अपने आवांटित मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न मतदान सुनिष्चित करेंगे। अपना मोबईल स्विच हमेषा आॅन रहेंगे। तथा मतदान से सम्बन्धित सभी आवष्यक जनकारी ससमय उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। उन्हें यह भी बतलाया गया कि मतदान समाप्ति के पश्चात् पीठासीन पदाधिकारी से सील बन्द मतपेटिकायें, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा पत्र, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा, सांविधिक लिफाफे आदि लेकर निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित स्थान पर जमा कर हरहाल में पावती रसीद ले लेंगे। प्रषिक्षण सत्र में शेष बचे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों को भी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रषिक्षण दिया गया।
No comments:
Post a Comment