Wednesday, 11 November 2015

दुमका, दिनांक 12 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 483 

झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन, दुमका द्वारा ‘‘रन फोर वोट’’ को आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 15 नवम्बर 2015 को सुबह 6ः30 बजे यह प्रतियोगिता डी0सी0 चैक से महिलाओं एवं पुरूषों के लिए आरम्भ की जाएगी। पुरूष प्रतिभागी को डीसी चैक से हवाई अड्डा होते हुए कुरूआ तक जाना है एवं वापस उसी रास्ते से डी0सी0 चैक तक आना है, जबकि महिला प्रतिभागी को डीसी चैक से बन्दरजोरी तक जाना है एवं उसी रास्ते से वापस डीसी चैक तक आना है।
पुरूष वर्ग में प्रथम से दषम एवं महिला वर्ग में प्रथम से पंचम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नगद राषि एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आज दिनांक 12 नवम्बर 2015 को जिला एथेलेटिस्क संघ ने बैठक की जिसमें जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरूण कुमार एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी दीपक कुमार झा, रंजन कुमार पाण्डेय, मुकेष कुमार, महराणा प्रताप, विद्यापति झा, अरविन्द्र कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment