Monday, 23 November 2015

दुमका, दिनांक 23 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 519 

प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त, दुमका की उपस्थिति में एनआईसी स्थित कार्मिक कोषांग में दुमका जिले के अन्तर्गत तीसरे चरण में जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेषन किया गया। रेंडमाईजेषन के द्वारा मतदान पार्टी का गठन किया गया। अर्थात एक मतदान दल में शामिल पीठासीन, प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी तय हो गया।

No comments:

Post a Comment