Saturday, 28 November 2015

दुमका, दिनांक 28 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 541 

झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री  लोईस मरांडी ने दूसरे चरण में दुमका जिले के  तीन प्रखंडों में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से  भारी संख्या में हुए मतदान पर तमाम  मतदाताओं ,चुनावकर्मियों एवं सम्पूर्ण जिला  प्रशासन को बधाई दी है तथा शेष अगले चरण  के पंचायत चुनाव में आमजनों से बढ चढ कर  मतदान में भाग लेने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment