Saturday, 7 November 2015

दुमका, दिनांक 07 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 467 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
तीसरे चरण के लिए दूसरे दिन जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 02 ही अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जरमंुडी 17 से रेणु देवी तथा जरमंुडी 16 से विजय कुमार दर्वे ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 55 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। जिसमें जामा से कुल 33, जरमंुडी से 10 तथा सरैयाहाट से 12 ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं की संख्या 16 रही।
मुखिया पद के लिए कुल 26 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जामा से 13, जरमुण्डी से 5 तथा सरैयाहाट से 8 प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 108 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जामा से 45, जरमुण्डी से 31 तथा सरैयाहाट से 32 प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

No comments:

Post a Comment