दुमका, दिनांक 06 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 458
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
तीसरा चरण पहला दिन:
तीसरे चरण में दुमका जिले के अन्तर्गत जामा जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखंड के अन्तर्गत मतदान सम्पन्न होना है। नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के कुल 9 पदांे के लिए 14 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जामा से 2 जरमुण्डी से 10 तथा सरैयाहाट से 2 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये। जामा के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से राजू पुजहर तथा 14 से पार्वती हेम्ब्रम, जरमुण्डी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से दीपक दर्वे, ब्रह्मदेव राय, कुतुबुद्दीन अंसारी, राजानन्द राय, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से मुरलीधर मंडल, संजय कुमार सिंह, चन्द्रषेखर यादव, शेखर सुमन, विरेन्द्र कुमार मंडल तथा देवब्रत मंडल, सरैयाहाट प्रखंड निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से रामधानी दास तथा रघुनाथ रजक ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
पंचायत समिति सदस्य पद के 93 पदों के लिए नामांकन के पहले दिन कुल 26 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये। जिसमें जामा से 8, जरमुण्डी से 8 एवं सरैयाहाट प्रखंड से 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
मुख्यिा पद के लिए कुल 75 सीटों पर चुनाव होना है। नामांकन के पहले दिन कुल 17 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जरमुण्डी से 5 जामा से 11 तथा सरैयाहाट से सिर्फ 1 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये।
वार्ड सदस्य पद के 926 सदस्यों का चुनाव किया जाना है। नामांकन के पहले दिन कुल 36 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये। जिसमें जामा से 18, जरमुण्डी से 11 तथा सरैयाहाट से 7 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये।
No comments:
Post a Comment