Monday, 9 November 2015

दुमका, दिनांक 09 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 479 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
तीसरे चरण के लिए आज दिनांक 09/11/2015 को जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 54 अभ्यर्थी जिसमें जामा से 13, जरमुण्डी से 22 एवं सरैयाहाट से 19 ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
जामा के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से विभीषण मुर्मू, सुरून सोरेन, षिव कुमार बास्की, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 से दुर्गा मुर्मू, राजकिषोर मुर्मू, लुखीराम टुडू, देवेन्द्र टुडू, सुखलाल सोरेन, बसंती हाँसदा कालेष्वर मुर्मू निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 से सुनीता मुर्मू, गुलाबी सोरेन,परता कुमारी। 
जरमुण्डी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से मोहन प्रसाद यादव, जयप्रकाष मंडल, पूनम देवी, संगीता देवी, भूपेन्द्र सिंह, हेमन्ती देवी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से राजू मंडल, राम प्रसाद राय, सिकन्दर प्रसाद सिंह, तुलसी कुमार मंडल, शक्ति राउत, नरेष मुसुप, विकास यादव, संजय कुमार लायक, मकरध्वज राय, सुषीला देवी, नन्दलाल गोस्वामी, महेन्द्र ब्रह्म, कपिलदेव मंडल, ऋषिकेष ब्रह्म, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से सत्यनारायण यादव, योगेष कुमार। 
सरैयाहाट के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से नीतू जयसवाल, रानी देवी, चंपा देवी, सुषीला देवी, सुषमा देवी,  निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से मनोहर बैठा, भागवत रविदास, अषोक दास, रामेष्वर बैठा, मोहन दास, शोभा देवी, विष्णु हरिजन, देवेन्द्र प्रसाद, सुचित दास, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 से निभा जायसवाल, पवन दास, सुनिता देवी, बबिता कुमारी एवं चन्द्राणी देवी ने जिला परिषद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया ।
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 162 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। जिसमें जामा से कुल 64, जरमंुडी से 51 तथा सरैयाहाट से 47 ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। 
मुखिया पद के लिए कुल 238 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जामा से 88, जरमुण्डी से 95 तथा सरैयाहाट से 55 प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 557 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जामा से 143, जरमुण्डी से 217 तथा सरैयाहाट से 197 प्रत्याषियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।


No comments:

Post a Comment