Tuesday, 10 November 2015

दुमका, दिनांक 10 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 480 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप ने दूसरे चरण में दुमका, मसलिया एवं रानेष्वर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याषियों को चुनाव आदर्ष आचार संहिता के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। निर्वाची पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से चुनाव आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन सुनिष्चित करने का निर्देष दिया। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से निर्धारित व्यय सीमा के अन्दर ही व्यय करने का निर्देष दिया साथ ही व्यय का लेखा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संधारित करने की बात कही। उन्होने बतलाया कि द्वितीय चरण में दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी मसलिया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से सुषील सोरेन तथा रानेष्वर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 से रानू बीबी हैं। इस संदर्भ में निर्वाची पदाधिकारी ने बतलाया कि नामांकन वापसी कार्य की बारीकी से समीक्षा की जा रही है ताकि कोई भी अभ्यर्थी किसी के दबाव या बहकावे में आकर अपना नामांकन वापस न लंे।


No comments:

Post a Comment