Friday 27 November 2015

दुमका, दिनांक 27 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 534 

बढ़ चढ़ कर लंे मतदान प्रक्रिया में भाग...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका, रानीष्वर एवं मसलिया प्रखंड के मतदाता भारी संख्या में निर्भीक होकर मतदान करें। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने के लिए जिला प्रषासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करने के बाद दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं से यह अपील की। उन्होंने बतलाया कि सभी आवष्यक प्रषासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। दूसरे चरण में दुमका, रानीष्वर एवं मसलिया प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को मतपेटिका सहित तमाम आवष्यक सामग्री एवं वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं। सभी मतदान कर्मी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपने अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। उपायुक्त ने बतलाया की दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव मंे 778 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। 
उन्होंने बतलाया कि सभी मतदान कर्मी सेक्टर पदाधिकारी एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट रात्री विश्राम अपने अपने कलस्टर प्वाईन्ट पर ही करेंगे। उन्होंने सभी कर्मियों से दिये गये रूट चार्ट के अनुरूप ही मतदान केन्द्र तक जाने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट का अनुपालन करते हुए ही अपने क्लस्टर प्वाईन्ट तक वापस आने का निदेष दिया। कल्स्टर प्वाईन्ट से सेक्टर पदाधिकारी तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय बनाकर मतदान कर्मियों के साथ ही वज्रगृह तक वापस आना सुनिष्चित करेंगे। उपायुक्त ने सभी कर्मियों से दिये गये सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से अपना मोबाईल स्वीच हमेषा आॅन रखने की बात कही। ताकि ससमय आवष्यक सूचनायें मतदान कर्मी तथा कन्ट्रोल रूम तक पहुँचाई जा सके। उन्होंने इस बात की सख्त हिदायत दी कि मतदान कर्मी, सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट कोई भी पदाधिकारी क्लस्टर प्वाईन्ट से आगे चारपहिया वाहनों का उपयोग कर मतदान केन्द्र तक न जायें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी, सेक्टर या पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 100 नं0 पर डायल कर सीधे कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 
मतदान कर्मियों, सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों के लिए मतदान दल के अलावा सुरक्षित मतदान दल को भी संबंधित प्रखंडों में भेज दिया गया है। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो-दो मतपेटिकायें उपलब्ध कराने के अलावा संबंधित प्रखंडों में आवष्यक अतिरिक्त आरक्षित मतपेटिकायें भी उपलब्ध करायी जा चुकी है। ताकि आवष्यकतावष ससमय मतदान दल या मतपेटिकाओं की अतिरिक्त आवष्यकतायें पूरी की जा सके। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप आदि ने सभी मतदान पदाधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने की शुभकामना दी।


No comments:

Post a Comment