Saturday, 14 November 2015

दुमका, दिनांक 14 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 492 

इंडोर स्टेडियम में प्रथम चरण पंचायत चुनाव के निमित्त काठीकुंड एवं षिकारीपाड़ा में मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को तीन सत्रों में मतदान दल के साथ प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में मतदान दल को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान पश्चात् की जाने वाली आवष्यक तैयारियों के साथ-साथ तमाम तरह के प्रपत्रों को सही-सही भरने, अलग-अलग लिफाफों में भरकर उसे रखने, निर्वाची पदाधिकारी को जमा किये जाने वाले प्रपत्रों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। यह भी बतलाया गया कि किसी खास मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना पूरे मतदान दल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। मतदान कार्य आरम्भ होने से लेकर मतदान समाप्ति के पश्चात् सील किया हुआ मतपेटिका निर्वाची पदाधिकारी तक सकुषल जमा कराना मतदान दल में शामिल सभी कर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। फलतः प्रषिक्षकों ने मतदान दल में शामिल सभी मतदान कर्मियों में आपसी समन्वय एवं तालमेल बनाए रखने पर बल दिया। इसके अलावा मतदान कर्मियों को मतपेटिका को खोलने, लगाने, सील करने, कहाँ-कहाँ टैग लगाने है आदि के बारे में भी व्यावहारिक जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment