दुमका, दिनांक 16 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 498
आयुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त एन0 के0 मिश्रा तथा उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने खूँटा बाँध, बड़ा बाँध, रसिकपुर पोखरा, दुधानी आदि जगहों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया उन्होंने सभी स्थलों के छठ पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने की व्यवस्था, रौषनी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, आपात स्थिति से निपटने हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित मत्स्य विभाग के पदाधिकारी को प्रत्येक छठ घाटों के पास बचाव दल के साथ बोट की व्यवस्था करने का निदेष दिया ताकि यदि कोई श्रद्धालु ज्यादा पानी में जाने के कारण डूबने लगे तो तत्काल उन्हें बचाया जा सके। छठ पूजा समिति के सदस्यों को घाट से पानी में उतरने हेतु सुविधाजनक सीढ़ी बनाने का निदेष दिया गया। छठ घाटों पर आवागमन को दुरूस्त रखने तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थापना हेतु प्रतिनियुक्त किये गये आरक्षियों को पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद रहने का निदेष दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आषंका को ससमय दूर किया जा सके।
आयुक्त एन0 के0 मिश्रा एवं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका एवं संताल परगना वासियों को छठ पर्व की शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment