दुमका, दिनांक 15 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 496
अरूणा चटर्जी ने बिखेरी भक्ति संगीत की बयार
वैष्णव जन तो... तथा रघुपति राघव राजा राम... आदि महात्मा गांधी के भजनों से यज्ञ मैदान दुमका तब गुंज उठा जब अरूणा चटर्जी तथा उनके साथियों ने प्रातः दुमका जिला प्रषासन के तत्वावधान में आयोजित सुबह सबेरे कार्यक्रम के तहत भजन, भक्ति एवं शास्त्रीय गीत प्रस्तुत किये। ज्ञात हो कि पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा प्रत्येक शनिवार को प्रातः सुबह सबेरे एवं सायं काल में सनिपरब कार्यक्रम के तहत भक्ति गीत, भजन शास्त्रीय संगीत तथा अन्य विविध प्रकार के नृत्य, संगीत एवं नाट्य कला का प्रदर्षन किया जाता है। सुबह सबेरे कार्यक्रम के तहत भजन, भक्ति एवं शास्त्रीय गीत प्रस्तुत किये जाते हैं जबकि सनि परब कार्यक्रम के तहत महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को जनजातीय संस्कृति पर आधारित गीत एवं नृत्य, दूसरे शनिवार को हिन्दी गीत एवं नृत्य तथा महीने के अंतिम शनिवार को नाट्य कला का प्रदर्षन होता है। मंच का संचालन षिक्षक मदन कुमार ने किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में दिवाकर सिंह, महेन्द्र प्रसाद साह, जुगनु, चंदन कुमार एवं सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण किया।
No comments:
Post a Comment