Thursday 5 November 2015

दुमका, दिनांक 05 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 452 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
तीसरा चरण:-
तीसरे चरण में पंचायत चुनाव हेतु सूचना प्रकाषित कर दी गई। जामा, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखण्ड के अन्तर्गत वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 12 नवम्बर 2015 तक अभ्यर्थी अपना नामांकन कर सकते है। 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक इन नामों की संवीक्षा की जायेगी। अभ्यर्थी 18 नवम्बर से 19 नवम्बर तक नाम वापस ले सकते है। तत्पष्चात इन अभ्यर्थियों को 20 नवम्बर को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे। मतदान 5 दिसम्बर को होगा। 
=======================================================
तृतीय चरण में जामा में 227 जरमुण्डी में 338 तथा सैरयाहाट में 311 कुल 876 मतदान केन्द्रांे पर मत डाले जायेंगे। कुल भवनों की संख्या 758 है जिसमें एक मतदान केन्द्र वाले 568, दो मतदान केन्द्र वाले 116, तीन मतदान केन्द्र वाले 20 तथा चार मतदान केन्द्र वाले 4 मतदान केेन्द्र है।
=======================================================
तीसरे चरण में जामा प्रखण्ड के 23, जरमुण्डी के 27 तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के कुल 926 वार्ड सदस्य चुने जायेंगे। जिसमें जामा से 277, जरमुण्डी से 338 तथा सरैयाहाट से 311, मुख्यिा के कुल 75 पदों के लिए जामा से 23, जरमुंडी से 27 तथा सरैयाहाट से 25, पंचायत समिति पद के 93 पदों में जामा से 28, जरमुण्डी से 34 तथा सरैयाहाट से 31, वहीं जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 9 पदों पर चुनाव होगा। जिसमें जामा, जरमुण्डी तथा सरैयाहाट से 3-3 सदस्य निर्वाचित होंगे।
=======================================================
तीसरे चरण के चुनाव में कुल 289501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 149067 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 140434 है। 
सरैयाहाट प्रखंड में कुल 98988 मतदाता हैं जिसमें पुरूष 51928 तथा महिला 47060 है। जामा प्रखंड में कुल 86490 मतदाता है। जिसमें पुरूष 43618 तथा महिला 42872 है। जरमुण्डी प्रखंड में कुल 104023 मतदाताओं में से पुरूष 53521 तथा महिला 50502 है।


No comments:

Post a Comment