Monday 30 November 2015

दुमका, दिनांक 30 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 546 

प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप के मार्गदर्षन में इन्डोर स्टेडियम में मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रषिक्षण दिया गया। बतलाया गया कि मतगणना कार्य 13 दिसम्बर  प्रातः 8 बजे से आरम्भ हो जायेगा। प्रथम चरण के मतों की गिनती राजकीय पोलिटेकनिक दुमका, दूसरे चरण पंचायत चुनाव के मतों की गिनती  ़2 जिला स्कूल तथा तृतीय चरण में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती ़2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका में की जायेगी। अलग-अलग प्रखण्डों पंचायतों एवं मतदान केन्द्रों के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। प्रत्येक प्रखण्ड के मतों की गिनती के लिए 13 से 20 तक टेबुल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबुल पर तीन कर्मी होंगे। जिसमें मतगणना कर्मियों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि प्रत्याषियों के अभिकत्र्ता उसे ठीक प्रकार से देख सकें। मतगणना कर्मियों को मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने का निर्देष दिया गया साथ ही मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग नहीं करने का भी निदेष दिया गया। बताया गया कि सर्वप्रथम मतपत्र को रंग के अनुसार अलग-अलग छाँट कर 50-50 बंडल बनाकर गिनती किया जायेगा। इसके अलावा प्रषिक्षणार्थियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्षी तरीके से मतगणना करने के कई अन्य गुर भी सिखाये गये। प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहित मास्टर ट्रेनरों ने भी सम्बोधित किया।


No comments:

Post a Comment