Friday 27 November 2015

दुमका, दिनांक 26 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 532 

निर्भीक होकर करें मतदान
                                       - राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने द्वितीय चरण में 28 नवम्बर को मतदान करने वाले मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बतलाया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रषासन पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद हैं। लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए जिला प्रषासन ने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिला प्रषासन ने उपद्रव फैलाने वाले तत्त्वों की पहचान कर ली है और उन तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बतलाया कि द्वितीय चरण में कुल 778 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराये जाने हैं जिसमें 173 मतदान केन्द्र सामान्य, 461 संवेदनषील तथा 144 मतदान केन्द्र अति संवेदनषील हंै। इन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल एवं होमगार्डों की सेवा ली जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले किसी भी तत्त्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment