Thursday, 19 November 2015

दुमका, दिनांक 19 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 502 

ससमय कार्य पूरा करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई...
- डाॅ0 लोइस मरांडी, मंत्री
आईटीडीए कार्यों की स्थानीय परिसदन में समीक्षा करते हुए मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी ने परियोजना कार्यान्वयन में लगे एनजीओ एवं अन्य अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि कार्य ससमय पूरा होना चाहिए। समय से कार्य नहीं होने पर भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाण पत्र ससमय नहीं भेजा जाता हैं जिससे एक तो परियोजना की अगली किष्त प्राप्त नहीं होती और राज्य की छवि भी खराब होती है। मंत्री ने कहा कि इससे विकास भी प्रभावित होता है। परिसदन में हुई बैठक में विधायक नलिन सोरेन, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सहित सभी सदस्यों ने प्रोटोटाईप परियोजना के कार्यान्वयन हेतु चयन किए गए स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अबतक कार्य शुरू न होने को गंभीरता से लेते हुए करार को रद्द कर नए एनजीओ के चयन की कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया। स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य की शर्तें इतनी कड़ी रखी जाए कि जो स्वयंसेवी संस्था समय पर कार्य पूरा न कर सकें उन्हें तुरत हटा दिया जाय। 
भवन निर्माण आदि की लंबित वर्ष 11-12 की परियोजना की राषि के अनुरूप पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार कर भवन निर्माण, विषेष प्रमंडल, जिला अभियन्ता के माध्यम से निविदा द्वारा कार्य कराने हेतु सहमति हुई। मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी ने कहा कि आर्चरी एकेडमी के लिए राषि प्राप्त है। फिर भी निर्माण नहीं शुरू हो पाया है। आई टी डी ए डायरेक्टर को यह निदेष दिया गया कि जल्द से जल्द उसे 5 एकड़ भूमि प्रषासन के माध्यम से चिह्नित कराकर कार्य प्रारंभ किया जाय। बैठक में यह भी विचार रखा गया कि स्पोटर््स काॅम्पलेक्स की भूमि में भी स्थान की उपलब्धता देखते हुए वहाँ भी आर्चरी एकड़ भी बनाया जा सकता है किन्तु यदि भूमि उपलब्ध हो जाती है तो स्वतंत्र रूप से बनाया जाना उचित होगा। कुरूवा स्थित पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय के पीछे बने नव निर्मित भवन से सम्पर्क गलियारा या परिसर दीवार जो भी उचित हो उसका प्रस्ताव तत्काल तैयार कर विभाग में भेजे जाने का निदेष मंत्री ने दिया। मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी ने कहा कि हमारी बेटियाँ की सुरक्षा आह्म मसला होना चाहिए। बैठक में झारखण्ड सरकार की कैबीना मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आईटीडीए निदेषक दषरथ चन्द्र दास तथा अन्य अभियंता, अधिकारी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment