Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 25नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 526 

चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया है रेंडमाइजेशन
-उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर तथा प्रत्याषियों के समक्ष द्वितीय चरण के चुनाव के लिए तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेषन एन आई सी दुमका में सम्पन्न हुआ। अर्थात् इस प्रक्रिया से यह तय हो गया कि किस मतदान दल को सम्बन्धित प्रखण्ड के किस मतदान केन्द्र पर आपसी समन्वय के साथ मतदान कार्य सम्पन्न कराना है। 
चुनाव को न सिर्फ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि उसे दिखना भी चाहिए। मौके पर उपस्थित प्रत्याषियों को उपायुक्त ने बतलाया कि कम्प्यूटर में एक ऐसी प्रोग्रामिंग की जाती है जिसके द्वारा मतदान कर्मियों को एक खास नम्बर जिसे पिन नम्बर कहा जाता है से चिन्हित किया जाता है। इन नम्बरों का औचक या रेन्डम चुनाव की एक मतदान दल तैयार किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के सामने की जाती है ताकि मतदान की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने बतलाया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में किन-किन कार्मियों की सेवा ली जाए, कौन-कौन से मतदानकर्मी एक साथ मिलकर मतदान करायेंगे अर्थात् पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तीसरे मतदान पदाधिकारी का दायित्व किन्हें निभाना है, मतदान दल में शामिल  कर्मी किस मतदान केन्द्र पर मतदान कार्य सम्पन्न करायेंगे इत्यादि का निर्धारण कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा तय किया जाता है।  पहले रेंडमाइजेशन द्वारा यह तय किया जाता है कि कौन-कौन से मतदान कर्मी मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये जाऐंगे तथा उन्हें कौन सा दायित्व निभाना होगा।दूसरे रेंडमाइजेशन द्वारा तय किया जाता है, कि एक मतदान दल में कौन क्रमशः पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तीसरे मतदान पदाधिकारी का दायित्व निभाऐंगे। तीसरे रेंडमाइजेशन से यह तय होता है कि कौन से मतदान दल किस खास मतदान केन्द्र पर स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से मतदान कार्य सम्पन्न करायेंगे। उल्लेखनीय है कि तीनों रेंडमाइजेशन से पूर्व किसी मतदन कर्मी, मतदान दल या फिर किसी अन्य को यह पता नहीं होता कि कौन-कौन कर्मी मतदान कार्य में संलग्न होंगे या फिर किनके साथ मिलकर किस मतदान केन्द्र पर मतदान को सम्पन्न करायेंगे।


No comments:

Post a Comment