Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 25 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 525 

निष्पक्ष होकर सम्पन्न कराये मतदान
इंडोर स्टेडियम दुमका में दुमका जिले में होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के निमित्त प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को तीन सत्रों में पार्टी वाइज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दूसरे चरण के  पंचायत चुनाव में रानेश्वर और मसलिया प्रखण्ड में मतदान कार्य सम्पन्न कराने वाले मतदान कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि मतदान कर्मी आपसी समन्वय और व्यावहारिक बुद्धि का उपयोग कर सफलतापूर्वक मतदान कार्य को पूरा कर सकते है। बताया गया कि पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान समाप्ति के पश्चात् कई तरह की सूचनायें विभिन्न प्रपत्रों में भरकर निर्वाची पदाधिकारी को जमा करनी होती है। कुछ सामान्य सूचनायें यथा मतदान केन्द्र का नाम, मतदान केन्द्र संख्या, निर्वाचन क्षेत्र संख्या, मतदाताओं की संख्या आदि -आदि मतदान आरम्भ होने से पूर्व ही भरकर रखा जा सकता है। जिससे मतदान समाप्ति के पश्चात् संग्रहित मतपेटिका जो सील किया हुआ रहता है उसे जमा करने में विलम्ब न हो। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि मतदान के समय मतदान कर्मियों द्वारा मतदाताओं से निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवहार किये जाने से गड़बड़ी होने की सम्भावना न्यून हो जाती है। प्रशिक्षकों ने सभी मतदानकर्मियों को उनके कार्य दायित्व आदि से भली-भाँति अवगत कराते हुऐ उन्हें मतपेटिका खोलने, लगाने, सील करने, प्रपत्र भरने आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। 
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप, प्रभारी पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी तथा मास्टर ट्रेनरों ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया और उन्हें स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का औपचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

No comments:

Post a Comment