दुमका, दिनांक 21 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 511
आयुक्त, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने स्वर्गीय तिवारी के प्रति व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
जिला परिषद निर्वाची पदाधिकारी कोषांग में कार्यरत कर्मी अरूण तिवारी का अपराह्न लगभग 01ः00 बजे अचानक हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। 58 वर्षीय स्व0 तिवारी मूल रूप से जिला उपभोक्ता फोरम में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। जिस समय उनका निधन हुआ वो अपने कर्तव्य पर कायम थे। और अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता का परिचय पत्र बना रहे थे। जैसे ही उनकी तबीयत खराब हुई उनके साथी कर्मी उन्हें वाहन से सदर अस्पताल ले गये। परन्तु जाँच के पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से जरमुण्डी प्रखंड के कटिम्बा गांव के रहने वाले स्व0 तिवारी के निधन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी, डीआईओ एनआईसी तथा निर्वाची एवं कार्मिक कोषांग के समस्त कर्मियों ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्व0 तिवारी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
No comments:
Post a Comment