दुमका, दिनांक 20 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 506
लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिष्चित करने का सुनहरा अवसर है पंचायत चुनाव
- श्री राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें। मतदाने से बड़ा ऐसा और कोई बड़ा अवसर नहीं होता। 22 नवम्बर 2015 को प्रथम चरण का मतदान है। जिसमें दुमका के चार प्रखंडों की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पहले चरण के गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, षिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एस0पी0काॅलेज परिसर में मतदान कर्मियों का पार्टी मिलान के अवसर पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधन के क्रम में आम जनों से यह अपील की। उपायुक्त ने बतलाया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियाँ मुकम्मल हो चुकी है। सभी मतदान कर्मियों को उनके सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से मिलवाया जा चुका है। सभी मतदान कर्मियों को मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवष्यक सामग्री एवं प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। 21 नवम्बर 2015 को प्रातः 7 बजे से सभी कर्मी एस पी काॅलेज परिसर स्थिति वाहन कोषांग से वाहन लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करेंगे। पुनः उसी वाहन से वापस आकर प्रथम चरण के लिए निर्धारित वज्रगृह राजकीय पोलिटेकनिक दुमका में मत डाला गया सील बकसा एवं आवष्यक भरा हुआ प्रपत्र जमा करेंगे। उन्होने बतलाया कि प्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराये जायेंगे जिसमें रामगढ़ में 322, काठीकुण्ड में 142, गोपीकान्दर में 84 तथा षिकारीपाड़ा में 266 मतदान केन्द्र है। उन्होंने यह भी बलाया कि प्रथम चरण में कुल 1832 प्रत्याषी विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं। जिसमें वार्ड सदस्य के लिए 970, मुख्यिा के लिए 479, पंचायत समिति सदस्य के लिए 336 तथा जिला परिसद सदस्य के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बतलाया कि प्रथम चरण में कुल 409 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो निर्विरोध चुनाव जीत चुके है। जिसमें वार्ड सदस्य 405, मुखिया 0, पंचायत समिति 4 तथा जिला परिसद के लिए 0 है। उन्होंने यह भी बतलाया कि प्रथम चरण में वार्ड सदस्य के लिए 12 पद रिक्त रह गये हैं कारण इन वार्ड क्षेत्रों से किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया। उपायुक्त ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि प्रथम चरण मंे पुरुष से महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। उन्होंने बतलाया कि प्रथम चरण में कुल 2,60,888 (दो लाख साठ हजार आठ सौ अठासी) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या जहाँ 1,29,912 (एक लाख उनतीस हजार नौ सौ बारह) हैं। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,30,976 होगी। उपायुक्त ने बतलाया कि चुनाव को सम्पन्न कराने वाले सेक्टर और पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को 1500 रु0, पीठासिन पदाधिकारी को 2100 रु0 तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को 1600 रु0 मानदेय दिया गया है। उपायुक्त ने बतलाया कि प्रथम चरण में मतदान की अवधि प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने सभी पीठासिन पदाधिकारियों को निदेष दिया कि मतदान केन्द्र पर पहुँचने की सूचना सहित अन्य तमाम सूचना, मतदान शुरूआत की जानकारी और प्रातः 9 बजे, 11 बजे, अपराह्न 1 बजे एवं मतदान समाप्ति का समय अपराह्न 3 बजे मतदान प्रतिषत की जानकारी निष्चित रूप से मोबाईल से एसएमएस के माध्यम से कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायें ताकि ससमय चुनाव संबंधी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जा सके। अंत में उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को लापरवाही नहीं बरतते हुए स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने की शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment