दुमका, दिनांक 07 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 471
उपायुक्त ने पेटसार के मिनी जल आपूर्ति योजना का निरीक्षण करते हुए मुखिया सुमीता देवी और जल सहिया को फटकार लगाई। मुखिया ने बताया कि 2012 में बनी इस योजना का लाभ ग्रामीण इसलिए नहीं ले पा रहे क्योंकि पाईप लाईन लिकेज है। उपायुक्त ने ससमय जल सहिया और मुखिया द्वारा सूचना न दिये जाने पर फटकार लगाई। उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता के अधिकारियों को तत्काल गांव भ्रमण कर इसे यथाशीघ्र कार्यशील बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने दशरथ मांझाी, अजय मंडल, राजेश, विश्वनाथ, रोबेन आदि किसानों से धान की फसल का जायजा लिया तथा उनकी कठिनाईयों से अवगत हुए।
=======================================================
उपायुक्त ने रायकिनारी पंचायत दोसा गांव, अमराकुंडा पंचायत मोहनपुर गांव, पेटसार जरमुण्डी बाजार, जामा चैक आदि के आस-पास ग्रामीणों से पंचायत चुनाव में निर्भीकता से अपने मताधिकार को प्रयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने जरमुण्डी एवं जामा में तीसरे चरण के लिए वार्ड सदस्य एवं मुख्यिा पद के लिए हो रहे नामांकन कार्य का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने जामा प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सहायकों के लिए बने आवासों का निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment