Friday, 27 November 2015

दुमका, दिनांक 25नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 527 

   28 नवम्बर को द्वितीय चरण में दुमका रानेष्वर एवं मसलिया प्रखण्ड में होनेवाले पंचायत चुनाव कार्य को शान्तिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी वीर प्रकाष प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार तथा जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता को क्रमषः दुमका, रानेष्वर एवं मसलिया प्रखण्ड के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 01 पीताम्बर सिंह खैरवार, पुलिस निरीक्षक षिकारीपाड़ा अजय कुमार केषरी एवं पुलिस निरीक्षक काठीकुण्ड अनिल कुमार सिंह क्रमषः सम्बन्धित प्रखण्ड के पुलिस पदाधिकारी होंगे। मतदान के दिन सम्बन्धित पदाधिकारी सम्बन्धित उपस्थित रहकर मतदान प्रक्रिया की निगरानी एवं पर्यवेक्षण करेंगे साथ ही मतदान से सम्बन्धित समस्त आवष्यक सूचनायें जिला नियंत्रण कक्ष, सम्बन्धित थाना प्रभारी, उच्चाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका को ससमय प्रेषित करेंगे।


No comments:

Post a Comment