Friday, 13 November 2015

दुमका, दिनांक 13 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 490 

इंडोर स्टेडियम में प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप के मार्गदर्षन में प्रथम चरण पंचायत चुनाव में रामगढ़ तथा गोपीकान्दर प्रखण्ड में मतदान कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को तीन पाली में पार्टी वाइज प्रषिक्षण दिया गया। सभी मतदान कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्वों से भली भाँति अवगत कराने के साथ-साथ मतपेटिका खोलने, लगाने, सील करने आदि का व्यावहारिक प्रषिक्षण भी दिया गया। वरीय पदाधिकारी प्रषिक्षण कोषांग उदय प्रताप ने प्रषिक्षणार्थियों को बतलाया कि मतदान दल के सभी सदस्य आपस में समन्वय बनाकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को विषेष रूप से हिदायत दी कि मतदान से सम्बन्धित समस्त सूचनाएँ ससमय अपने सेक्टर पदाधिकारी/पी सी पी को देना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही मतदान समाप्ति के पश्चात् सील किया हुआ मतपेटिका निर्वाची पदाधिकारी को सुपूर्द करते समय विभिन्न प्रपत्रों में भरकर जो सूचनाएँ जमा करनी होती है उसे सही-सही भर कर ही जमा करें।
प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी षिवमंगल तिवारी और मास्टर ट्रेनर महादेव ठाकुर, संजीव कुमार तथा बीरेन्द्र साह ने भी सम्बोधित किया।


No comments:

Post a Comment