Friday 27 November 2015

दुमका, दिनांक 27 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 535 

मतदान कर्मियांे को उपलब्ध करायी गयी सामग्री...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

एस0पी0 काॅलेज परिसर में आज मेला की स्थिति दिख रही थी। एक ओर जहाँ बैलेट बाॅक्स का वितरण किया जा रहा था तो दूसरी ओर प्रपत्र एवं सामग्रियों का वितरण हो रहा था। वाहन कोषांग में इतने छोटे-बड़े वाहन लगे हुए थे जितना किसी बड़े बस स्टैण्ड में भी देखने को नहीं मिलता। एक ओर जहाँ बीमार मतदान कर्मी अपना प्राथमिक चिकित्सा करवाते नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाये गये पंडालों में मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करये जाने हेतु कई प्रकार के आवष्यक दिषा निर्देष दिये जा रहे थे। 
एस0पी0 काॅलेज स्थित सामग्री वितरण स्थल पर दूसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग के कर्मियों द्वारा प्रपत्र एवं सामग्री उपलब्ध करायी गयी। इन सामग्रियों के साथ एक चेकलिस्ट भी दी जा रही थी। प्रत्येक मतदान दल इन चेकलिस्ट के हिसाब से दिये गये सामग्रियों का मिलन कर रहे थे। सामग्रियों के अन्तर्गत वैसी समस्त सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी जो मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात मतदान कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु आवष्यक थे। दुमका प्रखंड कार्यालय स्थित मतपेटिका कोषांग से मतदान दल को दो-दो की संख्या में मतपेटिकायें भी उपलब्ध करायी गयी। जिस मतदान कर्मी, सेक्टर या पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को चुनाव कर्तव्य के लिए मानदेय प्राप्त नहीं हो पाया था। उन्हें मानदेय का भुगतान करने हेतु संबंधित प्रखंड के नाजिर ने मानदेय का भुगतान किया। सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को 15-15 सौ रु0, पीठासीन पदाधिकारी को 2 हजार रु0 तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारी को 16-16 सौ रु0 मानदेय का भुगतान किया गया। मतदान केन्द्र पर जाने से पूर्व किसी मतदानकर्मी की तबीयत खराब हो जाने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा टीम उपलब्ध थी। अधिकांष मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुँचे तथा मतदान समाप्त कराकर वापस वज्रगृह तक आने हेतु छोटे बड़े बस उपलब्ध कराये गये जबकि सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को छोटे चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया। वाहनांे र्में इंधन की आपूर्ति हेतु अलग-अलग प्रखंडों के लिए अलग-अलग काउन्टर र्से इंधन कूपन उपलब्ध कराये गये।


No comments:

Post a Comment