दुमका, दिनांक 16 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 499
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है। संतालपरगना के आयुक्त एवं दुमका के उपायुक्त ने समस्त मीडिया को इस अवसर पर बधाई दिया है।
आयुक्त एन के मिश्रा ने कहा कि मीडिया आज अधिक सजग और तत्पर माहौल में कार्य कर रही है। मीडिया भी प्रथम और अंततः समाज के हित के लिये है और यही तथ्य मीडिया का आदर्श उद्देश्य और सीमांकन भी है।
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र के विकास में मीडिया की भूमिका अहम् है। मीडिया ससमय समाज और देशहित में समाचार और समाचार संश्लेषण की प्रस्तुति करती है जिससे लोक और जन मानस का निर्माण होता है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क ने भी मीडिया को बधाई देते हुये यह कहा कि मीडिया की सक्रियता और फालोअप ने कई बेहतर परिणाम दिये हैं। मीडियाकर्मी के हितों की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिये मीडिया हाउस स्वयं में एक मत हो और तब सरकार के साथ संयुक्त पहल हो, अब इसकी आवश्यकता है।
उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने कहा कि दुमका में मीडिया पर आयोजित किये जानेवाली कार्यशाला छठ और पंचायत चुनाव के मद्देनजर दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। इस कार्यशाला को राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त मीडियाकर्मी भी सम्बोधित करेंगे।
No comments:
Post a Comment