Monday 9 November 2015

दुमका, दिनांक 09 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 476 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उपायुक्क्त के सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें   मतदाता प्रचार प्रसार कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाआ ने भाग लिया। उपायुक्त ने गत विधान सभा चुनाव मे बढ़े मत प्रतिषत पर संतोष प्रकट करते हुए पंचायत चुनाव में अधिकाधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किये जाने पर बल दिया। उपयुक्त ने बताया की स्कूल में छात्र/छात्राओं को मतदान से संबंधित शपथ पत्र उपलब्ध कराया जाए। जिस पर छात्र/छात्रा अपने अभिभाबको दस्तखत कराकर लायेंगे। बैठक में मानव श्रृंखला, खेलकूद, जागरूकता रथ, हाट, चैराहा, आदि स्थान पर नुक्कड़ सभा आदि के माध्याम से आमजनो में मतदान के महत्व तथा अपना मत दर्ज करने हेतु प्रेरित किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने बताया कि मतदाता अपना मत ठीक से दर्ज कर सकें। इसके लिए उन्हें मतदान का तरीका तथा मतपत्र को सही तरीके से मोड़कर मतपेटिका में डाले जाने का विधि बताया जाना आवष्यक है। ताकि उनका मत अवैध न हो पाए इसके लिए छद्म मतपत्र के माध्यम से आमजनों को वैध मतदान के तरीके के बारे में जानकारी दिये जाने की बात कही। बैठक में कई लोगो ने मतदाता जागरूता से संबंधित अपने विचार प्रकट किये। बैठक के अन्त में उपायुक्त ने  समस्त लोगों को मतदान से सम्बन्धित शपथ दिलाई।
बैठक मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, उपनिदेषक सह जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला षिक्षा पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, भारत स्काउट और गाईड जिला सचिव एवं जिला आयोजक, तथा जिला खेलकूद के संघ के सचिव एवं अन्य सदस्य के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment